Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: फर्नीचर खरीदी में फर्जीवाड़ा- दल्लीराजहरा नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ सस्पेंड

Chhattisgarh News: फर्नीचर खरीदी और नगर पालिका अध्यक्ष के कक्ष के सौंदर्यीकरण में घोटाले के आरोप में अवर सचिव नगरीय प्रशासन विभाग ने दल्लीराजहरा नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ भूपेंद्र वार्डेकर को निलंबित कर दिया है। देखें सचिव नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश

Chhattisgarh News: फर्नीचर खरीदी में फर्जीवाड़ा- दल्लीराजहरा नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ सस्पेंड
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh News: दल्लीराजहरा। नगरपालिका दल्लीराजहरा के प्रभारी सीएमओ भूपेंद्र वार्डेकर का फर्नीचर खरीदी और अध्यक्ष कक्ष के रिनोवेशन में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में अवर सचिव नगरीय प्रशासन विभाग ने निलंबित कर दिया है। 31 दिसंबर 2024 को जारी आदेश में अवर सचिव ने लिखा है कि नगरपालिका परिषद कोंडागांव में पदस्थापना के दौरान की गई गड़बड़ी की जांच दल ने पुष्टि कर दी है। पुष्टि और कार्रवाई की अनुशंसा के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

अवर सचिव नगरीय प्रशासन विभाग ने जारी आदेश में लिखा है कि भूपेन्द्र वार्डेकर, प्रभारी मुख्य नगर पालिका दल्लीराजहरा को नगर पालिका परिषद कोण्डागांव में पदस्थापना के दौरान अध्यक्ष कक्ष के रिनोवेशन कार्य एवं फर्नीचर क्रय में गंभीर अनियमितता किया जाना पाया गया, जो गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है।

राज्य शासन द्वारा भूपेन्द्र वार्डेकर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा को छत्तीसगढ़ राज्य नगर पालिका (कार्यपालन / यांत्रिकी / स्वास्थ्य) सेवा, भर्ती तथा सेवा की शर्ते नियम 2017 के नियम 33 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है।

निलंबन अवधि में वार्डेकर का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर नियत किया जाता है एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

निलंबन आदेश से इन अफसरों को कराया अवगत

निज सचिव, मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग

संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, संचालनालय

संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग/जगदलपुर,

अध्यक्ष / मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद कोण्डागांव,

भूपेन्द्र वार्डेकर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर





Next Story