Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: धर्मांतरण पर सीएम वष्‍णुदेव साय का बड़ा बयान: बोले- कोई किसी धर्म को अपनाए...लेकिन…यह बर्दाश्त नहीं होगा

Chhattisgarh News: प्रदेश में कांग्रेस सरकार और विधानसभा चुनाव के दौरान धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया रहता था। धर्मांतरण को लेकर भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमलावर रहती थी। अब राज्‍य में बीजेपी की सरकार है। इस बीज भिलाई में धर्मं परिवर्तन का एक मामला सामने आया है। आज जब सीएम भिलाई के दौरे पर थे, जहां उनसे धर्मांतरण को लेकर सवाल हुआ।

Chhattisgarh News: धर्मांतरण पर सीएम वष्‍णुदेव साय का बड़ा बयान: बोले- कोई किसी धर्म को अपनाए...लेकिन…यह बर्दाश्त नहीं होगा
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला फिर गरमा गया है। एक दिन पहले दुर्ग शहर में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। घटना उजागर होने के बाद हिंदूवादी संगठन और मिशनरी के लोगों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। बता दें कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा धर्मांतरण के मुद्दे पर बेहद आक्रामक रही है। अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है फिर भी धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आज भिलाई पहुंचे सीएम विष्‍णुदेव साय से मीडिया ने इसको लेकर सवाल किया।

धर्मांतरण को लेकर पूछे गए प्रश्‍न पर सीएम साय ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। यहां कोई व्यक्ति किसी भी धर्म को अपनाए इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन, किसी की गरीबी प्रलोभन देकर या बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है तो यह गलत बात है। यह बर्दाश्त नहीं होगा। बता दें कि धर्मांतरण को लेकर राज्‍य सरकार सख्‍त कानून बनाने जा रही है।

मुख्यमंत्री साय ने आज छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई के परिसर में 22.96 करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित दो शैक्षणिक भवनों आर्यभट्ट भवन और पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आर्यभट्ट भवन पर स्थित महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। आर्यभट्ट प्राचीन भारत के महान गणितज्ञ ज्योतिषविद् एवं खगोल शास्त्र थे। जिन्होंने नवीन और अभूतपूर्व अविष्कारों और सिद्धांतो का निर्माण किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, विधायक अहिवारा डोमनलाल कोर्सेेवाड़ा, विधायक दुर्ग शहर गजेंद्र यादव, विधायक रिकेश सेन , विधायक ईश्वर साहू, कमिश्नर सत्यनारायण राठौर, आईजी रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

10 करोड़ 35 लाख की लागत से बना है आर्यभट्ट भवन

मुख्यमंत्री ने आज छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकांनद तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर भिलाई में 10 करोड़ 35 लाख 92 हजार रूपए की लागत से बने नवनिर्मित शैक्षणिक भवन ‘आर्यभट्ट’ का लोकार्पण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को नवीन भवन के लिए बधाई दी। गौरतलब है कि नवनिर्मित आर्यभट्ट भवन में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अंतर्गत डिप्लोमा, बी-टेक (ऑनर्स ), एम-टेक एवं पी. एच. डी. की कक्षाएं संचालित होंगी एवं इन विद्यार्थियों के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेतु अंतर्राष्ट्रीय कंपनी “न्यूक्लियस टेक“ के कार्यालय का भी यहां संचालन होगा। अधिकारियों ने बताया कि सीएसवीटीयू फाउंडेशन फॉर रूरल टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीएसवीटीयू-फोर्टे) का संचालन भी आर्यभट्ट भवन में होगा। इसके तहत नवीन युवा उद्यमियों को इन्क्यूबेशन सेंटर एवं वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे वे अपना स्टार्ट-अप को इम्प्लीमेंट कर सकंेगे।

आर्यभट्ट भवन में स्टार्ट अप का प्रोटोटाइप बनाया जायेगा, जिसका उद्देश्य स्टार्ट-अप इंडिया को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत जमीनी स्तर की प्रौद्योगिकियों और नवाचारों का लाभ उठाते हुए ग्रामीण/वंचित सामाजिक क्षेत्रों को प्रभावित करना है। सीएसवीटीयू अपने संबद्ध संस्थानों में ग्रामीण उद्यमिता विकास केंद्र (आरईडीसी) बनाएगा, जहां छात्रों को ग्रामीण संसाधनों से उत्पन्न नवीन और बाजार अनुकूल उत्पादों की खोज के लिए वित्तीय और परामर्श प्रदान की जाएगी। बिजनेस मॉडल और प्रौद्योगिकी वाले कुछ स्टार्ट-अप को आरईसी, नई दिल्ली के सी. एस. आर. से सीएसवीटीयू भिलाई में शुरू किया जाएगा।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story