Chhattisgarh News: देशभर के राज्यपालों का सम्मेलन: राज्यपाल डेका पहुंचे दिल्ली, देखें राष्ट्रपति भवन की तस्वीरें
Chhattisgarh News: राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों का सम्मेलन चल रहा है। इसमें देशभर के राज्यपाल शामिल हो रहे हैं।
Chhattisgarh News: रायपुर। राष्ट्रपति भवन में देशभर के राज्यपालों का सम्मेलन चल रहा है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम 3 अगस्त तक चलेगा। इस त्रिदिवसीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका सम्मिलित हुए। इस अवसर पर रानी डेका काकोटी भी उपस्थित थीं।
इस कार्यक्रम उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, शिक्षामंत्री, जनजातीय मामले मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तनमंत्री, युवा मामले एवं खेलमंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय, गृह मंत्रालय एवं अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन के एजेंडे में तीन आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन, उच्च शिक्षा में सुधार और विश्वविद्यालयों की मान्यता, आदिवासी क्षेत्रों, आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों और सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे फोकस क्षेत्रों का विकास, ‘मेरा भारत’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियानों में राज्यपालों की भूमिका शामिल है। इसके साथ ही प्राकृतिक खेती, जनता से संपर्क बढ़ाना और राज्य में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय में राज्यपालों की भूमिका भी एजेंडा में है। राज्यपाल अलग-अलग समूहों में इन विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। समापन सत्र में ये समूह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुति देंगे।