Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पर्यटन अब उद्योग: पर्यटन को बढ़ावा देने विष्णुदेव सरकार की बड़ी पहल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। यह फैसला प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने किया है। पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने से इस इंडस्ट्री को भी सरकार की विभिन्न योजनााओं का लाभ मिल सकेगा।
Chhattisgarh News: रायपुर। पर्यटन की दृष्टि से छत्तीगसढ़ अपार संभावनाओं वाला राज्य है। इसके बावजूद राज्य में पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिल पाया है। अब विष्णुदेव साय सरकार ने इस दिशा में पहल की है। राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने का फैसला किया है।
सोमवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में में पर्यटन को बढ़ावा और योजनाबद्ध विकास के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के प्रस्ताव पर राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत पर्यटन, मनोरंजन और अन्य सामाजिक सेवा सेक्टर में शामिल के अलावा भारत सरकार और छत्तीसगढ़ पर्यटन नीति 2020 में पर्यटन परियोजनाओं के लिए निर्धारित न्यूनतम स्थायी पूंजी निवेश किए जाने पर सामान्य उद्योगों की भांति अनुदान/छूट/रियायत का प्रावधान किया गया है।
पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने से प्रदेश में साहसिक, जल पर्यटन, मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म, एग्रो टूरिज्म, पर्यटन की इकाईयों, लैंड बैंक में निजी निवेश को आकर्षित एवं प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। इससे स्टेक होल्डर प्रोत्साहित होंगे। पर्यटन संबंधी अधोसंरचना का विकास होगा। पर्यटन से संबंधित पूंजी निवेश बढ़ेगा। राज्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के अनुकूल सुख-सुविधाओं का विकास होगा। राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे।