Chhattisgarh News: CG सरकार ने बनाई SIT: बजरंग दल के संयोजक और युवती की हत्या की SIT करेगी जांच
Chhattisgarh News: रायपुर। बलरामपुर जिला में बजरंग दल के संयोजक और युवती की हत्या की गुत्थी अब तक सुलझी नहीं है। अब सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी है। पीएचक्यू में aig रत्ना सिंह के नेतृत्व में बनी इस टीम में फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी शामिल किया गया है।
बता दें कि बलरामपुर जिले में रहने वाला 25 वर्षीय सुजीत स्वर्णकार की हत्या 26 मई की रात कर दी गई थी। सुजीत के शव के पास एक युवती का शव भी। सुजीत बजरंग दल का जिला सहसंयोजक था। उसके पिता नंदलाल सोनी बलरामपुर के बड़े व्यापारी है। सुजीत और युवती का शव बलरामपुर–अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर डुमरखी जंगल से गुजरने वाली नेशनल हाईवे-343 स्थित डुमरखी ढाबे से थोड़ी ही दूरी पर सुजीत सोनी और एक युवती की लाश मिली थी। युवती की पहचान बलरामपुर निवासी 20 वर्षीया किरण काशी के रूप में की गई थी। इस घटना की जानकारी जिले में लगते ही हिन्दू संगठन के लोगों ने हत्या के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था। साथ ही घटना के दूसरे दिन जिले को बंद भी रखा गया था।