Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: CG एक लाख करोड़ के पार पहुंचा कर्जभार: 2 महीने में ही साय सरकार ले चुकी 9 हजार करोड़ का कर्ज, फिर 4 हजार करोड़ लेने की तैयारी

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में सरकार का कर्ज बड़ा सियासी मुद्दा है। विपक्ष में रहते हुए भाजपा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगातार हमले बोलती थी। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन कर्ज का भार अब भी लगातार बढ़ रहा है।

Chhattisgarh News: CG एक लाख करोड़ के पार पहुंचा कर्जभार: 2 महीने में ही साय सरकार ले चुकी 9 हजार करोड़ का कर्ज, फिर 4 हजार करोड़ लेने की तैयारी
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सरकार 1 जनवरी से अब तक 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी है। सरकार ने फिर 4 हजार करोड़ रुपये के कर्ज के लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) का दरवाजा खटखटाया है। इस 4 हजार करोड़ को शामिल कर दें तो 2 महीने में सरकार द्वारा लिया गया कुल कर्ज 13 हजार करोड़ रुपये पहुंच जाएगा, जबकि कुल कर्जभार एक लाख 4 हजार करोड़ हो जाएगा।

प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर सरकारी खजाना खाली करने का बार-बार आरोप लगा रही है। 5 साल तक प्रदेश की सत्‍ता में रही भूपेश बघेल के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार ने करीब 50 हजार करोड़ कर्ज लिया। विधानसभा में चालू वित्‍तीय वर्ष (2023-24) का तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्‍त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन को बताया था कि 17 दिसंबर 2018 को राज्य पर कल कर्ज 41 हजार 695 करोड़ रुपये था, जो बीते 5 वर्षों में बढ़कर दोगुना से अधिक हो गया है। राज्य पर 31 जनवरी 2024 की स्थिति में कुल 95,754 करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसमें से 8,074 करोड़ रुपये जीएसटी ऋण और 5,696 करोड़ रुपये केन्द्र से पूंजीगत व्यय के लिए प्राप्त ऋण को कम करने पर वर्तमान में राज्य का शुद्ध कर्ज 81,984 करोड़ रुपये है जो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का 16.1 प्रतिशत है।

प्रदेश सरकार ने कब-कब लिया कर्ज


तारीख

कर्ज की राशि (करोड़)

16 जनवरी

2000

23 जनवरी

1000

30 जनवरी

1000

6 फरवरी

1000

13 फरवरी

4000


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story