Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh News: Video: देर रात बस्ती में घुसा दंतैल हाथी, मचा हड़कंप, ऐसे भगाया गया

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News:  Video: देर रात बस्ती में घुसा दंतैल हाथी, मचा हड़कंप, ऐसे भगाया गया
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh News: सरगुजा। अम्बिकापुर जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर ग्रामीणों के जानमाल का नुक़सान करने वाले जंगली हाथियों ने अब नगर का भी रुख कर लिया है।

रविवार की देर रात एक दंतैल हाथी सूरजपुर जिले के प्रतापपुर के भीतर प्रवेश कर गया जिससे चारों ओर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। हाथी ने पक्की तालाब में स्थित कृष्ण कुंज में लगी जाली को तहस नहस किया फिर पास में ही स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के गेट को तोड़ दिया। गेट तोड़ने की घटना स्कूल में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। सीसी टीवी फुटेज में देखा गया कि हाथी पहले गेट की ओर बढ़ता है गेट को बंद देख वापस लौटता है फिर बढ़ता है फिर लौटता है। तभी हाथी पर नजर बनाए हुए व मुनादी के माध्यम से नगरवासियों को सचेत कर रहे वन विभाग व हाथी मित्र दल वाहन के जरिए गेट के सामने स्थित मुख्य मार्ग पर पहुंचते हैं। वाहन में लगे तेज आवाज वाले सायरन को बजाते हैं।

सायरन की आवाज से हाथी घबरा जाता है और वहां से भागने के लिए तेज गति के साथ फिर से स्कूल के गेट की ओर बढ़ता है और इस बार गेट को तोड़ते हुए स्कूल के परिसर में प्रवेश कर जाता है। जब उसे परिसर से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिलता है तो वहां से वापस लौट कदमपारा चौक के पास बसे रिहाईशी इलाके की ओर बढ़ने लगता है। इधर वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल हाथी को खदेड़ने के प्रयास में लगातार लगे हुए थे। क‌ई घंटों के प्रयास के बाद वन विभाग व हाथी मित्र दल ने हाथी को नगर से बाहर खदेड़ा तो वह न‌ए बस स्टैंड के पीछे मौजूद जंगल में चला गया।

कुछ देर तक वहां रहने के बाद हाथी अमनदोन क्षेत्र में बने आईटीआई भवन के पीछे वाले जंगल में चला गया। कुछ देर बाद वहां से भी निकल गया। समाचार लिखे जाने तक हाथी प्रतापपुर क्षेत्र के ही बरौल गांव के जंगल में विचरण कर रहा था। हाथी प्रतापपुर क्षेत्र में ही लगातार इधर से उधर विचरण कर रहा है जिसके कारण नगरवासी व आसपास क्षेत्र के लोग भयभीत स्थित में हैं। हालांकि वन विभाग व हाथी मित्र दल के लोग हाथी की प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही लोगों को हाथी की लोकेशन की जानकारी भी लगातार दे रहे हैं।

दल से बिछड़ कर पहुंचा नगर में

जानकारी के अनुसार वर्तमान में सूरजपुर वन मंडल के वन परिक्षेत्र घु‌ई में लगभग दस हाथियों का दल विचरण कर रहा है। रविवार की रात प्रतापपुर क्षेत्र के रिहाईशी इलाके में घुसा यह हाथी इसी दल का बताया जा रहा है। सबसे पहले उक्त हाथी घु‌ई में विचरण कर रहे दल से बिछड़ कर रविवार की रात को ही वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के मायापुर पहुंचा था। ग्रामीणों की सूचना पर मायापुर पहुंची वन विभाग की टीम व हाथी मित्र दल ने हाथी को वहां से खदेड़ दिया था। खदेड़े जाने के बाद हाथी वहां से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर पंचायत प्रतापपुर के आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story