छत्तीसगढ़ में थाने के पास 8 लाख की डकैती, शिक्षक के घर में घुसे चाकू लेकर 5 नकाबपोश, बुजुर्ग से मारपीट कर नगदी और जेवरात ले भागे, NPG से SP बोले-
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार की देर रात शिक्षक के घर घुसे पांच नकाबपोश डकैतों ने हथियार के दम पर 8 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की इस बड़ी घटना के बाद शिक्षक का परिवार डरा सहमा है। वहीं, एसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
घटना अकलतरा थाना क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी में वार्ड पांच में रहने वाले शिक्षक किशोर देवांगन के घर की है। किशोर देवांगन और उनका भाई राजू देवांगन की जॉइंट फैमली है। शनिवार की देर रात जब पूरा परिवार सोया हुआ था। इस दौरान पांच नकाबपोश डकैत तीन दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुसे। बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार थे। मकान के ग्राउंड फ़्लोर में जाकर के सो रही शिक्षक की मां से आरोपियों ने मारपीट की। और चाकू की नोक पर अलमारी में रखी नगदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
डकैती के दौरान बदमाशों ने अलग अलग कमरों में सो रहे लोगों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था। डकैती की घटना के बाद बदमाश पीछे के रास्ते से भाग निकले।
एसपी विजय अग्रवाल ने एनपीजी से घटना के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि लोकल लड़कों के होने की आशंका है। एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।