छत्तीसगढ़ में टमाटर चोरी: व्यापारी के घर से एक कैरेट टमाटर गायब, पीड़ित ने थाने में लिखाई रिपोर्ट...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर चोरों ने सब्जी व्यापारी के घर से एक कैरेट टमाटर (एक करते=25 किलो) की चोरी कर ली। मामले में व्यापारी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
दरअसल, इन दिनों पूरे देश में टमाटर के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। महंगाई के चलते कई लोग टमाटर खरीद नहीं पा रहे है। टमाटर के बढ़ते दामों ने मध्यमवर्गीय परिवार के खाने का जायका खराब कर दिया है। ऐसे में अब टमाटरों की चोरी के मामले भी कई जगहों से आ रहे है। ऐसा ही एक मामला कोरबा शहर के मानिकपुर क्षेत्र से आया है। व्यापारी कैलाश चंद्र ठाकुर सब्जियों की दुकान लगाते है और उनकी दुकान सुभाष ब्लाक में अय्यप्पा मंदिर के पीछे है। 11 जुलाई को कैलाश ने बिक्री के लिए पांच कैरेट टमाटर 125 किलों लेकर रखा था। 11 जुलाई की रात किसी ने एक कैरेट टमाटरों की चोरी कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी ने इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, व्यापारी का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले ही टमाटरों की चोरी किये है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।