Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में महिला ने दिया तीन बच्चे को जन्म, उपचार के बाद तीनों स्वस्थ...

छत्तीसगढ़ में महिला ने दिया तीन बच्चे को जन्म, उपचार के बाद तीनों स्वस्थ...
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीनों बच्चों के उपचार के बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया है। ये पूरा मामला भिलाई स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय और अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 की है।

अर्चना नाम की महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। जन्म के दौरान एक बच्चे का वजन 1520 ग्राम, दूसरे का 1780 ग्राम, तीसरे का 1620 ग्राम है। तीनों बच्चे प्रिमेच्योर हैं। कम समय में डिलीवरी होने के कारण बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। हाइलिन मेमब्रेन डिसीज की समस्या भी थी, जिसके बाद बच्चे को सरफेक्टेन्ट देकर वेंटिलेटर पर रखा गया।

करीब 35 दिनों तक कंगारू मदर केयर पद्धति से उसका इलाज कर उनकी जान बचाई। इसके बाद तीनों बच्चे के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मालूम हो कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में नवजात शिशु विभाग में 'आयुष्मान कार्ड' से उपचार की सुविधा पिछले वर्ष जून 2022 से प्रारंभ की गई थी। जिसके अंतर्गत 28 मार्च 2023 तक 230 नवजात बच्चों का सफलतापूर्वक उपचार किया जा चुका है।

Next Story