Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में एक लाख का इनामी नक्सल चीफ गिरफ्तार, इन बड़ी नक्सल घटानाओं में है शामिल

छत्तीसगढ़ में एक लाख का इनामी नक्सल चीफ गिरफ्तार, इन बड़ी नक्सल घटानाओं में है शामिल
X
By Sandeep Kumar

सुकमा। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोड़ी देवा उर्फ सुनील निवासी किस्टावरम थाना क्षेत्र के चिंतलनाम का रहने वाला है और नक्सली संगठन मिलिशिया का प्लाटून कमांड इन चीफ है।

दरअसल, 5 जून को थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस और कोबरा ई कंपनी की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त पर निकली थी। इस दौरान ग्राम कुंदेड़ के जंगल के पास पुलिस टीम को देख एक संदिग्ध हाथ में थैला रखे भाग रहा था। टीम ने पकड़कर उसकी तलाशी ली। थैले से एक नग टिफ़िन बम, बिजली तार, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, जिलेटिन, कोर्डेक्स वायर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री मिली।

पूछताछ में संदेही ने खुद को प्रतिबंधित नक्सली संगठन सुरपनगुड़ा आरपीसी के मिलिशिया प्लाटून कमांड इन चीफ होना बताया। आरोपी ने बताया कि 25 फरवरी 2023 को कुंदेड एंबुश की घटना, जिसमें 3 जवान शहीद हुए थे उसमे वो शामिल था। इसके साथ ही कई अन्य घटनाओं में भी शामिल रहा।

नीचे पढ़े घटनाओं की जानकारी...

01. कुदेड़ एम्बुश की घटना :- फरवरी 2023 को थाना जगरगुण्डा से निकली सुरक्षा गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना, 03 जवान शहीद थाना जगरगुण्डा अपराध क. 02/23 धारा 147, 148, 149, 307, 396, 120 (बी) 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3. 4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम

02. वर्ष 2021 में मिलियमपल्ली 02 ग्रामीणों को पुलिस मुखबीर के शक में हत्या करने में शामिल। थाना जगरगुण्डा अपराध क. 05/21 धारा 147, 148, 149, 201, 302, भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट

03. तिम्मापुरम मुठभेड़ 2- वर्ष 2022 में तिम्मापुरम मुठभेड़ में शामिल, पटना में 01 नक्सली सदस्य मृत। थाना चिंतलनार अपराध क्रमांक- 02/22 धारा 147, 148, 149, 307, 120 (बी) भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 वि.प.अधि. 38, 39 यूएपीए एक्ट

04. सुरपनगुड़ा सरपंच मड़कम सन्ना वर्ष 2022 में सुरपनगुड़ा सरपंच महरूम सन्ना को पुलिस मुखवीर शक में हत्या की घटना में शामिल याना चिंतलनार अपराध क. 03/22 धारा 147, 148, 149, 307, 120 (बी) भादवि.25, 27 आर्म्स एक्ट 38, 39, गुएपीए अधि

05: वर्ष 2021 मल्लेवागू नाला के पास रोड अवरूद्ध की घटना में शामिल थाना चिंतलनार अपराध क्र. 04/२१ धारा 147, 148, 149, 383, 341, 506 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3. 5. लो. स. नु. नि. अपि ।

06: वर्ष 2018 में जगरगुण्डा बाजार से व्यापारियों का सामान लुटने की घटना में शामिल पाना चिंतलनार अपराध क. - 05/18 बारा 147, 148, 149, 120 (बी), 294, 323, 324, 341, 395, 506 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट (स्थायी वारंट)

07. वर्ष 2017 में लच्छीपारा तोंगगुड़ा की ओर एरिया डॉमिनेशन पर निकले पुलिस फोर्स पर फायरिंग की घटना में शामिल रहा थाना चिंतलनार अपराध क्रमांक:- 01/17 धारा 147, 148, 149, 307, 399, 402, 120 (बी) भादवि., 25, 27 आम्र्म्स एक्ट (स्थायी वारंट)

08. वर्ष-2017 चिंतलनार-रावगुड़ा के बीच टेकरी के पास फायरिंग की घटना में शामिल रहा थाना चिंतलनार अपराध क्रमांक : 13/17 धारा 147, 148, 149, 307, 398, 399, 402, 120 (वी) भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट (स्थायी वारंट)

09. वर्ष 2018 में मोरपल्ली पगडंडी के पास आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल 01 जवान घायल थाना चिंतलनार अपराग क्रमांक - 01/18 धारा 307, 120 (श्री) भादवि 03, 05 वि.प. अधि. (स्थायी वारंट)

10. वर्ष-2018 में मल्लेवागू नाला के पास आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल रहा थाना चिंतलनार अपराध क्रमांक 06/18 धारा 147, 148, 149,120वी, भादवि 3.5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (स्थायी वारंट)

11. वर्ष 2019 में मुकरम नाला के पास रोड़ खोदने की घटना में थाना चिंतलनार अपराध क्रमांक :- 03/19 चारा 147, 148, 149, 283, 341, 506 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट 3, 5 लो.स.गु.नि. अधि (स्थायी वारंट)

12. वर्ष 2018 में चितलनार से लखापाल जाने के रास्ते आईईडी लगाने की घटना में शामिल रहा जिसे पुलिस फोर्स द्वारा रिकवर किया गया। थाना चिंतलनार के अपराध क्रमांक 13/18 धारा 147, 148, 149, 307, 120 बी, भादवि 3.4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (स्थायी वारंट)

• अन्य नक्सली गतिविधियां जिसमे शामिल रहा

01. वर्ष 2021 में पुलनपाड में संगठन के 01 कमेटी सदस्य के पुलिस मुखबीर के शक में हत्या करने में शामिल। 02. वर्ष 2022 मल्लेवागू नाला के पास 02 नग 05-05 किलो. का आईईडी लगाने की घटना में शामिल।

03. वर्ष 2022 मल्लेवागू नाला के पास स्पाईक लगाने में शामिल।

04. वर्ष 2021 में चितलनार से रावगुड़ा जाने के रास्ते मुर्गा बाजार के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल।

05. वर्ष 2021 में किस्टावरम् के पास 50 गढ्ढा खोदकर स्पाईक लगाने की घटना में शामिल। 06. वर्ष 2021 में रायगुड़ा से किस्टावरम् जाने के रास्ते में नाला के पास प्रेशर बम लगाने की घटना में शामिल

07. वर्ष 2022 में सोमड़ी निवासी सिंगाराम की जमीन विवाद में हत्या को पटना में शामिल रहा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story