Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में 200 रूपए के लिए दोस्त की हत्याः पहले अपहरण, फिर चाकू से गोदकर की हत्या, शव को कब्रिस्तान में दफनाया...

क्राइम न्यूज़

छत्तीसगढ़ में 200 रूपए के लिए दोस्त की हत्याः पहले अपहरण, फिर चाकू से गोदकर की हत्या, शव को कब्रिस्तान में दफनाया...
X
By NPG News

गरियाबंद। दो सौ रूपए के लिए दोस्तों ने अपने ही साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी...फिर शव को कब्रिस्तान में गाड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सनसनीखेज मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है। मृतक युवक का नाम बाइक मैकेनिक वाहिद अली 26 वर्ष था।

दरअसल, 7 जनवरी को देवभोग थाने में वाहिद के अपहरण का मामला परिजनों ने दर्ज कराया था। परिजनों ने वहिद के अपहरण का शक उसके दोस्तों पर जताया था। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई। शुरूआत में तो संदेही अपना बयान बदल-बदलकर पुलिस को गुमराह करते रहे। इसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने वाहिद की हत्या की बात कबूल की।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 6 जनवरी को जयप्रकाश मरकाम और भोज अपनी बाइक को बनाने के लिए वाहिद के पास गये थे। बाइक बनने के बाद वाहिद ने जयप्रकाश और भोज से 200 रूपए मांगे। इस बात पर जयप्रकाश और भोज ने दोस्ती का हवाला देकर वहां से जाने लगे। पैसे नहीं मिलने पर वाहिद ने दोनों दोस्तों को गालियां दीं। इस बात से नाराज दोनों आरोपियों ने अपने पांच अन्य दोस्तों को इस बारे में बताया और फिर वाहिद को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या की योजना बना डाली।

6 जनवरी की रात में सभी सातों आरोपी वाहिद की दुकान में पहुंचे और उससे मारपीट करते हुये अपनी बाइक में जबरन उसे बिठाकर सरगीगुडा के खंडर स्कूल ले आये। यहां पर मारपीट करते हुये चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सातों आरोपियों ने मृतक के शव को पास के ही श्मशान में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।

पुलिस ने इस मामले में चाकू जब्त कर आरोपियों के खिलाफ 302, 365, 364, 201, 147, 148, 149 के तहत अपराध दर्ज कर किशन पावड़े, जय प्रकाश मरकाम, कौशल पावड़े, बृजलाल मांझी, भवानी, शंकर हरपाल, उमाशंकर सोनवानी को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।

Next Story