Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Legislative Assembly: भारतमाला परियोजना का मुआवजा पर डॉ. महंत के सवाल का नहीं आया उत्‍तर तो स्‍पीकर ने दी यह व्‍यवस्‍था, कहा- अगले प्रश्‍नकाल में सबसे पहले...

Chhattisgarh Legislative Assembly: भारतमाला परियोजना में मुआवजा का मामला आज विधानसभा में उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सवाल किया था, लेकिन विभाग की तरफ से उत्‍तर नहीं आया। इस पर स्‍पीकर ने सदन में व्‍यवस्‍था दी कि अगले प्रश्‍नकाल में यह सवाल सबसे ऊपर होगा।

Chhattisgarh Legislative Assembly:  भारतमाला परियोजना का मुआवजा पर डॉ. महंत के सवाल का नहीं आया उत्‍तर तो स्‍पीकर ने दी यह व्‍यवस्‍था, कहा- अगले प्रश्‍नकाल में सबसे पहले...
X
By Sanjeet Kumar

Chhattisgarh Legislative Assembly: रायपुर। विधानसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान आज भारतमाला परियोजना में मुआवजा का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इसको लेकर प्रश्‍न लगाया था, लेकिन आज जब प्रश्‍नकाल में उसका उत्‍तर नहीं आया तो नेता प्रतिपक्ष ने इस पर आपत्ति की। कहा कि इतने दिन पहले प्रश्‍न लगाने के बावजूद उत्‍तर नहीं आया है। इसका मतलब है कि कुछ छिपाया जा रहा है या विभाग बताना ही नहीं चाहता है।

इस पर विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह ने व्‍यवस्‍था दी कि अगली बार प्रश्‍नकाल में जब भी राजस्‍व विभाग के सवाल रखे जाएंगे तब यह प्रश्‍न पहले नंबर पर रहेगा। इसके साथ ही डॉ. रमन ने मंत्री से कहा कि वे प्रश्‍नकर्ता नेता प्रतिपक्ष को उत्‍तर जल्‍द से जल्‍द भेजवा दें ताकि वे पढ़ लें और सदन में प्रश्‍न कर सकें। इसके साथ ही यह प्रश्‍न अगले प्रश्‍नकाल के लिए स्‍थानां‍तरित कर दिया गया।

डॉ. महंत ने अपने प्रश्‍न में भारतमाला परियोजना हेतु जिला रायपुर, बिलासपुर एवं कोरबा में अर्जित निजी, शासकीय एवं वनभूमि के भू-स्वामी का नाम, खसरा नंबर, रकबा, सिंचित, असिंचित सहित तहसीलवार विवरण मांगा था। साथ ही उन्‍होंने मुआवजा की दर और तीनों प्रकार की भूमि में पेड़ों की कटाई को लेकर भी सवाल किया था। डॉ. महंत ने यह भी पूछा था कि कितने भू-स्वामियों और शासकीय भूमि का मुआवजा वितरण कर दिया गया है? कितना वितरण किया जाना शेष है? वितरण में विलम्ब का कारण क्या है ? क्या रायपुर जिले के ग्राम नायक बांधा में किसानों के 32 खाते को 247 छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित कर मुआवजा का निर्धारण एवं वितरण किया गया है? कलेक्टर रायपुर द्वारा संस्थित जांच का निष्कर्ष तथा लोक सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही का विवरण क्‍या है। कार्य एजेंसी का नाम, पता, अनुबंध की तिथि, लागत राशि तथा कार्य पूर्णता अवधि की भी जाकनारी उन्‍होंने मांगी थी।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story