Chhattisgarh DA Hike News: डीए ब्रेकिंग न्यूजः चुनाव के बीच कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की सुगबुगाहट, चुनाव आयोग से परमिशन मांगने की चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान प्रारंभ होने के बीच सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों को केंद्र के बराबर डीए बढ़ाने की सुगबुगाहट सुनने को मिल रही हैं। छत्तीसगढ़ में अभी 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत। याने केंद्र से चार परसेंट पीछे है।
छत्तीसगढ़ के कई कर्मचारी संगठन केंद्र के बराबर डीए की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी आचार संहिता प्रभावशील है। ऐसे में, बिना चुनाव आयोग के इजाजत के राज्य सरकार डीए बढ़ा नहीं सकती।
जानकारों का कहना है, कर्मचारियों पर डोरे डालने के लिए सरकार चार परसेंट डीए बढ़ाने के लिए आयोग से अनुमति मांग सकती है। इस पर सहमति मिलना, न मिलना चुनाव आयोग पर निर्भर करेगा। यद्यपि राजस्थान में आचार संहिता के दौरान ही वहां डीए बढ़ाने आयोग ने अनुमति दे दी थी।
मगर आचार संहिता का वो शुरूआती समय था। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की पोलिंग प्रारंभ हो गई है। 17 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण की 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ में करीब पांच लाख कर्मचारी अधिकारी हैं। कर्मचारियों के परिवार को मिलाकर देखें तो करीब 15 से 20 लाख वोट होते हैं। फिर वे एक बड़े वर्ग को प्रभावित भी करते हैं।