Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh collector: पैरों में कलेक्टर: छत्तीसगढ़ में कलेक्टर की गरिमा हुई शर्मसार, विधायक और मेयर के पैरों में बैठ गए कलेक्टर

Chhattisgarh collector: पैरों में कलेक्टर: छत्तीसगढ़ में कलेक्टर की गरिमा हुई शर्मसार, विधायक और मेयर के पैरों में बैठ गए कलेक्टर
X
By NPG News

Chhattisgarh Collector: मनेंद्रगढ़। कलेक्टर सिर्फ पद नहीं होता... न ही कोई व्यक्ति। वह एक संस्थान होता है। पूरे जिले के लोगों की उम्मीद का प्रतीक। कलेक्टर जिले में मुख्यमंत्री का नुमाइंदा होते हैं, इसलिए भी यह गरिमा का पद माना जाता है। मगर छत्तीसगढ़ के कुछ कलेक्टर जनप्रतिनिधियों की चापलूसी में कलेक्टर पद की प्रतिष्ठा को ताक पर रख दे रहे हैं। ताजा मामला मनेंद्रगढ़ के चिरमिरी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का है। जिला प्रशासन इलेवन और जनप्रतिनिधि इलेवन के बीच मैच के बाद पुरस्कार वितरण के बाद फोटो सेशन के दौरान कलेक्टर के अधीनस्थ कर्मचारी विधायक विनय जायसवाल और उनकी महापौर पत्नी कंचन जायसवाल के साथ खड़े है और कलेक्टर पीएस ध्रुव उनके पैरों के पास जमीन पर बैठ गए। फोटो में आप देख सकते हैं।


इससे पहले फरवरी में अमृतधारा महोत्सव में भरे मंच से कलेक्टर पीएस ध्रुव ने विधायक गुलाब कमरो के स्वागत भाषण ऐसा दिया कि मंच पर बैठे नेता उन्हें देखते रह गए थे। दरअसल, अधिकारियों का एक प्रोटोकॉल होता है। बंद कमरे में अधिकारी भले ही जो भी कर लें, मगर सार्वजनिक समारोहों में मंत्री, विधायक के सम्मान में इस तरह तारीफों के पुल नहीं बांधते। कलेक्टर ने विधायकों को गरीबों का हितैषी, जन-जन का मसीहा बता रहे थे, उस दौरान मंच पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और उनकी सांसद पत्नी बैठी हुईं थी। गुलाब कमरो से उनकी निकटता जाहिर है, सो उनके प्रतिद्वंदी विनय जायसवाल को साधने के लिए उनके पैरों में बैठने से कलेक्टर ने कोई परहेज नहीं किया।

Next Story