Chhattisgarh Budget 2024: सीजी बजट में नई भर्ती: स्वास्थ्य से लेकर कोर्ट तक खुला नौकरियों का पिटारा...
Chhattisgarh Budget 2024:
Chhattisgarh Budget 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। इसमें चौधरी ने विभिन्न विभागों में नई भर्ती की घोषणा की है।
बीजापुर में जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए 44 पद स्वीकृत किया गया है।
40 व्यवहार व 10 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए 360 पद स्वीकृत किया गया है।
मुंगेली में फास्ट ट्रैक कोर्ट में 09 पदों को मंजूरी दी गई है।
कटघोरा में परिवार न्यायालय के लिए 19 पद स्वीकृत किया गया है।
300 पीएससी व 25 जिला अस्पतालों में 373 पद स्वीकृत किया गया है।
खड़गवा (मनेंद्रगढ़) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन के लिए 37 पदों की मंजूरी बजट में दी गई है।
गोलावंड (कोंडागांव) पीएससी का उन्नयन के लिए 12 पद स्वीकृत किए गए हैं।
15 नई पीएससी की स्थापना के लिए 276 पद को मंजूरी दी गई है।