CG-गरीब सब्जी वाला बना करोड़पति!... Jio सिम दिलाने के नाम पर आरोपियों ने लिया आधार कार्ड, पेन कार्ड और अंगूठा का थम्ब...फिर फर्जी खाता खोलकर करने लगे करोड़ों का लेनदेन...
रायपुर। राजधानी में जिओ सिम कार्ड दिलाने के नाम पर एक सब्जी वाले से ठगी की घटना सामने आई है। पीड़ित सब्जी वाले ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दो युवकों ने जिओ सिम देने के नाम पर उसका आधार कार्ड, पेन कार्ड और अंगूठा ले लिए। इसके बाद उसके घर मे एक कोरियर आया जिसमे पता चला कि उसके नाम से आरोपियों ने बैंक में खाता खुलवा कर उसमें गलत तरीके से करोड़ो रुपये का लेनदेन किया है। ये बात जानकर सब्जी वाले के पैरो टेल जमीन खिसक गई। अब मामले की शिकायत पीड़ित सब्जी वाले ने गुढ़ियारी थाने में अपराध दर्ज कराया है।
दरअसल, ये मामला गुढ़ियारी थाने के आदर्श नगर पहाड़ी चौक का है। पीड़ित राजेन्द्र कुमार भारती भारत माता चौक में ठेला लगाने का काम करता है। पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक, भारत माता चौक में सब्जी ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। 3 मई 2023 को शाम 6 बजे लगभग भारत माता चौक में संजू और वैभव शुक्ला नाम के दो युवक जियो सिम ऑफर का स्टाल लगाकर सिम बांट रहे थे। मुझे जिओ में ऑफर है कहकर मेरा आईडी पेनकार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट और अंगुठा से थम्ब ले लिया। संजू ने सिम नंबर 6265095495 दिया। 5 मई को संजू और वैभव शुक्ला ने मुझे जीओ में फ्री डाटा और छह माह का मुफ्त बैलेंस का आफर दिया। दोनों के बातों में आकर मैंने आवश्यक कागजात पूरा कर उन्हें दे दिया।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 25 जुलाई को कोरियर डाक से उसके नाम पर एक लिफाफा आया। डाक को खोलकर देखा तो मेरे नाम से उत्कर्ष स्मल फायनेंस बैंक शाखा सिविल लाईन्स खाता क्रमांक 1400020000000455 है। जिसमें बैंक स्टेटमेन्ट में माह 8 मई से 30 जून के मध्य करोंड़ों रुपये का लेनदेन की जानकारी सामने आई। मैं एक समान्य व्यक्ति हूँ सब्जी बिकी कर जीवन यापन करता हूँ। संजू और वैभव शुक्ला द्वारा सिम नंबर देने के नाम पर दस्तावेज लेकर और थम्ब अंगूठा लगवाकर फर्जी रूप से मेरे नाम से खाता खोलकर धोखाधड़ी किये है।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुढ़ियारी थाने में 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।