Begin typing your search above and press return to search.

CG के 'पा'... 16 की उम्र में 60 जैसी स्थिति, मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश पर बने एक दिन के कलेक्टर, आज करेंगे CM से भेंट

CG के पा... 16 की उम्र में 60 जैसी स्थिति, मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश पर बने एक दिन के  कलेक्टर, आज करेंगे CM से भेंट
X
By NPG News

गरियाबंद 22 अक्टूबर 2021। फिल्म 'पा' की कहानी तो आपको याद होगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे बच्चे के रोल में दिखे थे, जो बचपन में ही बुजुर्ग हो जाता है। इस बीमारी को प्रोजेरिया कहते हैं। ठीक ऐसी ही बीमारी से ग्रसित छत्तीसगढ़ गरियाबंद के एक बच्चे को एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया गया है। बच्चे की उम्र महज 16 साल की है, जो इस बीमारी की वजह से बुजुर्गों की तरह दिखता है। बचपन से उसकी हसरत कलेक्टर बनने की रही है। इस बात की जानकारी जैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हुई तो उन्होंने उसे एक दिन के लिये गरियाबंद जिले का कलेक्टर नियुक्त करवाया है।

दरअसल गरियाबंद जिले के छुरा विकास खण्ड के मेढकिडबरी गांव में 16 वर्षीय शैलेन्द्र ध्रुव का घर है। पैदा होते ही उसे प्रोजेरिया नामक बीमारी ने घेर लिया। इस बीमारी की वजह से ही उसके शरीर की कोशिकाएं उम्र से पहले ही ज्यादा विकसित हो गई है और इस वजह से वो बुजुर्गो की तरह लगता है। शैलेन्द्र स्कूल भी जाता है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज उसे उसके गृह ग्राम से कलेक्टर ऑफिस लाया गया और गरियाबंद जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया। शैलेन्द्र को घर से लाने के लिये कलेक्टर की शासकीय गाड़ी भी भेजी गयी थी, जिसमें पहुँच कर शैलेन्द्र ने कलेक्टर का पदभार सम्हाला। साथ ही आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित भी करेंगे।


Next Story