Begin typing your search above and press return to search.

CGPSC: मेंस का रिजल्ट जारी, लेकिन पीएससी ने अब तक जारी नहीं की आंसरशीट, पहेली बन गया मेंस की कापियों का मूल्यांकन

CGPSC: सीजीपीएससी 2023 मेंस का रजिल्ट निकल गया है। एक महीने से ज्यादा हो रहा है। अब तक होता ये था कि मेंस के रिजल्ट के बाद पीएससी आंसरशीट जारी करता था। आंसरशीट से परीक्षार्थी आंसर का मिलान कर लेते थे। इस बार अब तक ऐसा नहीं हो पाया है। इसके चलते परीक्षार्थियों को इस बात की जानकारी ही नहीं मिल पा रही है कि उन्होंने आंसरशीट में जो आंसर लिखे वह सही था या फिर गलत।

CGPSC: मेंस का रिजल्ट जारी, लेकिन पीएससी ने अब तक जारी नहीं की आंसरशीट, पहेली बन गया मेंस की कापियों का मूल्यांकन
X
By Radhakishan Sharma

CGPSC: बिलासपुर। सीजीपीएससी द्वारा मेंस के रजिल्ट के बाद आंसरशीट जारी नहीं करने से परीक्षार्थियों को यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि इस वर्ष मूल्यांकन का आधार पीएससी ने क्या रखा था। जिन सवालों के उसने सही जवाब लिखे उसमें उसे कितना नंबर मिला। पूरा नंबर क्यों नहीं मिल पाया। अगर ज्यादा नंबर काटे गए तो आखिर आधार क्या बना। जैसे कई सवाल परीक्षार्थियों के मन में है, जिसका जवाब ना तो जान पा रहे हैं और ना ही सीजीपीएससी ही दे रहा है। मेंस के रिजल्ट के महीनेभर बाद भी परीक्षार्थी सीजीपीएससी द्वारा अपने साइट पर आंसरशीट अपलोड करने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए कि बीते दो साल से सीजीपीएससी मेंस रिजल्ट के बाद आंसरशीट अपलोड करते रहा है। सीजीपीएससी द्वारा पीएससी के अलावा ऐसी परीक्षाएं जिसे वह खुद कंडक्ट करता था, रिजल्ट के बाद आासंरशीट अपलोड करते रहा है।

कहीं इसलिए तो नहीं कर रहे आंसरशीट अपलोड

बीते साल मेंस रिजल्ट के बाद आंसरशीट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हुई थी। वायरल आंसरशीट को देखने के बाद अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन के स्तर और दिए गए नंबर पर सवाल उठाए थे। तब विवाद की स्थिति भी बनी थी। चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि बीते साल विवाद की स्थिति बनने के कारण सीजीपीएससी ने इस बार वेबसाइट पर आंसरशीट अपलोड नहीं किया है या फिर अपलोड नहीं करने का भीतर ही भीतर निर्णय ले लिया है।

ये थी व्यवस्था

सीजीपीएससी ने बीते दो साल से यह व्यवस्था शुरू की थी कि मेंस रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों के लागिन अकाउंट में तय समय के लिए आंसरशीट अपलोड किया जाता था। आसंरशीट को सीजीपीएससी ने डाउनलोड करने की सुविधा भी दी थी। इसके लिए समय सीमा तय कर दिया था। आंसरशीट डाउनलोड करने के लिए 30 दिन का समय तय कर दिया था। इस अवधि के भीतर यह सुविधा दी जा रही थी।

मेंस एग्जाम- 3597 अभ्यर्थी हुए थे शामिल

सीजीपीएससी 2023 में मेंस एग्जाम में 3597 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मेंस के परिणाम और मापदंडों के आधार पर 703 सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए काल किया गया था। इंटरव्यू के लिए सीजीपीएससी ने जिन उम्मीदवारों को काल किया था उनके नंबर जारी किए गए हैं। मसलन मेंस एग्जाम मऔर इंटरव्यू में कितने नंबर हासिल किए इसकी जानकारी सीजीपीएससी ने दी है।

सीजीपीएससी 2024, आज फार्म जमा करने का था लास्ट डेट

सीजीपीएससी 2024 के लिए आनलाइन फार्म लिए जा रहे थे। साेमवारी को अंतिम तिथि तय की गई थी। लिहाजा फार्म जमा करने का समय आज खत्म हो गया है। 246 पदों के लिए सीजीपीएससी ने 9 फरवरी 2025 प्रारंभिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। मेंस जून महीने में आयोजित की जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक (वित्त विभाग), सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), सहायक संचालक / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारी निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी व सहायक जेल अधीक्षक।

Next Story