CGMSC: चाइनिज हेल्थ उपकरणः छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों में अपना लेवल चिपकाकर सप्लायरों नें चाइनिज इक्विपमेंट सप्लाई कर डाला
CGMSC: छत्तीसगढ़ में दो करोड़ से अधिक लोगों का इलाज होने वाले सरकारी अस्पतालों में सप्लायरों ने अपना लेवल लगाकर करोड़ों का चाइनिज इक्विपमेंट सप्लाई कर दिया। सीजीएमएससी के अफसरों ने इसे जला और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भिजवा भी दिया।

CGMSC: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पतालों के लिए दवाइयां और मेडिकल इक्विमेंट की सप्लाई करने वाला छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के कारनामों का अब एक के बाद एक परतें उधड़ती जा रही हैं। एनपीजी न्यूज को एक चौंकाने वाले खेल का पता चला है।
बताते हैं, सीजीएमएससी के अफसरों की गठजोड़ से सप्लायरों ने अस्पतालों को चाइनिज इक्विमेंट की सप्लाई कर डाली है। सूत्रों का कहना है सप्लायरों ने सस्ती दर पर मेडिकल इक्विमेंट्स चाइना से मंगावाया और वहां का लेवल निकाल अपनी कंपनी का लेवल चस्पा कर दिया।
दुर्ग के सप्लायर द्वारा इसमें करोड़ों का वारा-न्यारा किया गया। लोगों को भ्रमित करने के लिए हरियाणा में कंपनी का आफिस खोला गया। ताकि मैसेज यह जाए कि सीजीएमएसी बड़ी कंपनी से डील कर रही है। मगर वहां होता कुछ और था। छत्तीसगढ़ के सप्लायर के लोग चाइनिज मेडिकल उपकरणों में लेवल बदलकर सीजीएमएससी को सप्लाई कर देते थे।
पता चला है, एसीबी के अफसरों के संज्ञान में यह प्वाइंट है और इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। सीजीएमएससी के सूत्रों का कहना है कि टेक्निकल टीम द्वारा कायदे से सामानों की जांच की जानी चाहिए कि टेंडर की शर्तों के अनुसार इक्विमेंट सप्लाई हुआ है या नहीं। मगर अफसरों ने आंख मूंदकर इक्विमेंट एक्सेप्ट किया और उन्हें जिला और मेडिकल कालेज अस्पतालों समेत सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भेज दिया।
चाइनिज उपकरण होने का नतीजा है कि उपकरण महीने, दो महीने में लगे खराब होने। कई अस्पतालों के सिविल सर्जनों ने सीजीएमएससी से इसकी शिकायतें की मगर अफसरों ने उसे अनसूना कर दिया।