CG-जब पटरी पर लाश देखकर ट्रेन के ड्राइवर ने रोक दी ट्रेन...स्टेशन मास्टर को दी सूचना, जीआरपी भी पहुंच गई...व्यापारी की हत्या कर शव पटरी पर फेंकने का अंदेशा
आधी रात के घूप्प अंधेरे में भी ट्रेन के लाइट की रोशनी में पटरी पर लाश देखकर ड्राइवर ने ट्रेन के पहियों में ब्रेक लगा दी और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।पटरी पर एक युवक की लाश पड़ी थी,जिसके सर में बुरी तरह से चोट लगी हुई थी।

बिलासपुर, 17 अक्टूबर 2021। बिलासपुर के बिल्हा से लगे दगोरी स्टेशन के करीब शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात लगभग 3 बजे मालगाड़ी के पहिये उस वक्त थम गए, जब ड्राइवर ने पटरी पर लाश पड़ी देखी। आधी रात के घूप्प अंधेरे में भी ट्रेन के लाइट की रोशनी में पटरी पर लाश देखकर ड्राइवर ने ट्रेन के पहियों में ब्रेक लगा दी और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।पटरी पर एक युवक की लाश पड़ी थी,जिसके सर में बुरी तरह से चोट लगी हुई थी। सर पर चोट लगने के कारण युवक की मौत हो गई थी।आशंका है कि हत्यारो ने हत्या के बाद दुर्घटना का रूप देने के लिये हत्या कर लाश को पटरियों के बीच रख दिया जिससे की ट्रेन के पहियों में आने के बाद शव क्षत विक्षत हो जाये और हत्या की जगह एक्सिडेंट लगे। पर हत्यारो के मंसूबो पर उस वक्त पानी फिर गया जब वहां से कोई ट्रेन ही नही गुजरी। आधी रात को बस एक मालगाड़ी गुजरी और उसके ड्राइवर ने भी ट्रेन के पहियों में ब्रेक लगा दिया।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के बिल्हा से लगा हुआ दगौरी रेलवे स्टेशन हैं। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी।मालगाड़ी के ड्राइवर ने देखा कि पटरी के बीचोबीच एक लाश पड़ी हुई हैं।लाश को दूर से देखकर ही ड्राइवर ने मालगाडी को ब्रेक लगा दिया।ड्राइवर ने इसकी सूचना दगोरी स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी बिलासपुर के प्रभारी जीआर राठिया व स्थानीय पुलिस कर्मी अपनी अपनी टीम के साथ पहुँचे।इस बीच ट्रेन को थोड़ा पीछे कर दूसरी लाइन में शिफ्ट करने के बाद आगे रवाना कर दिया गया।जीआरपी व पुलिस ने अवलोकन में पाया कि लाश को दोनो पटरियों के बीचोबीच रखा गया था,पर ट्रेन से शरीर का कोई भी हिस्सा नही कटा था।जिससे स्प्ष्ट हो गया कि ट्रेन दुर्घटना में मृतक की मौत नही हुई हैं।स्टेशन मास्टर ने पुलिस को बताया कि इस रेल लाइन से कोई ट्रेन नही गुजरी हैं।जो मालगाड़ी गुजरने वाली थी उसके ड्राइवर ने पहले ही लाश देखकर मुझेव सुचित कर दिया और ट्रेन दूसरी लाइन(पटरी ) से आगे रवाना की गई हैं।
शव का अवलोकन करने पर पता चला कि शव के सर में कई जगह चोट के निशान है व गले मे कपड़े का फंदा लिपटा हुआ है।तथा पटरी के किनारे एक बड़ा पत्थर मिला जिसमें खून के धब्बे मिले।लाश से थोड़ी ही दूर पर देशी शराब की खाली बोतल तथा मृतक के जेब से दो मोबाईल भी मिली।परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर हत्या की आशंका को देखते हुए मौत की वजह जानने हेतु पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।
शिनाख्त करवाने पर मृतक की पहचान सरगांव के पास ग्राम मोहभट्टा निवासी 30 वर्षीय विभीषण वर्मा उर्फ राजू के रूप में हुई,जो की गांव में ही जुते चप्पल की दुकान चलाता था।दुकान के आस पास के लोगो ने बताया कि शुक्रवार शाम को 6 बजे ही दुकान बन्द कर के विभीषण निकल गया था।डॉग स्कवायड भी पास ही स्थित शराब भट्टी तक जा कर रुक गई।जीआरपी ने शराब भट्टी के कर्मचारियो से भी पुछताछ की इसके अलावा शराबभट्टी के सीसीटीवी का भी अवलोकन किया पर उसमे राजू नजर नही आया।बहरहाल पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हैं जिससे कि मौत के असली कारण का पता लग सके और हर एंगल पर जांच हो सकें।
