Begin typing your search above and press return to search.

CG-Video: मेरी शादी मत कराओ: शादी करने के दबाव से परेशान बेटा चढ़ गया पेड़ पर, पढ़िए फिर क्या हुआ...

CG-Video: मेरी शादी मत कराओ: शादी करने के दबाव से परेशान बेटा चढ़ गया पेड़ पर, पढ़िए फिर क्या हुआ...
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां पर माता पिता के द्वारा बार-बार शादी का दबाव और काम पर जाने के लिए कहने से नाराज बेटा पेड़ पर चढ़ गया। पुलिस के काफी मानमनौवल के बाद युवक को पेड़ से सुरक्षित उतारा गया। युवक का नाम रामकुमार केवट 21 वर्ष है। ये पूरा मामला 8 मार्च की रात मूलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम बनाहिल भाटापारा का है। यहां रहने वाला रामकुमार केवट पिता मंगलू केवट शराब के नशे में कौहा पेड़ के ऊपर चढ़ गया था। देखिए वीडियो...

दरसअल, मंगलू केवट अपने बेटे रामकुमार की शादी करवाना चाहता है और उसी को लेकर अपने बेटे को काम पर जाने के लिए रोज कहता था। होली वाले दिन भी इसी बात को लेकर पिता ने रामकुमार से टोका-टाकी की। इस बात से नाराज रामकुमार शराब के नशे में अपने गांव के कौहा पेड़ पर चढ़ गया।

इधर, इसकी जानकारी मिलने के बाद मूलमुला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रात करीब 7 बजे के आसपास मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर युवक पेड़ से उतरने से मना करता रहा। थाना प्रभारी ने जब रामकुमार से बातचीत की तो वो कहने लगा कि "मोर बाबू ह मोर शादी करवाना चहाथे, ओखर सेती वो ह मोला रोज काम में जाये बर बोलथे, मैं हां काम-बुता नहीं करंव साहब...

युवक का जवाब सुनकर थाना प्रभारी ने युवक को आश्वासन दिया और कहा कि अब तुम्हारे पिताजी काम करने नहीं बोलेंगे, जिसके बाद युवक को सकुशल पेड़ से उतारा गया। साथ ही युवक के परिजनों को समझाइश देकर सभी को घर जाने दिया गया।

Next Story