CG Train News: सिग्नल वर्क की वजह से 8 सितंबर से छत्तीसगढ़ की 13 ट्रेनें दो दिन रहेंगी प्रभावित
CG Train News:
रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य 08 सितंबर, 2023 को 09.00 बजे से 09 सितंबर, 2023 को 09.00 बजे तक अर्थात 24 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
1. 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर –इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. 09 सितम्बर, 2023 को इतवारी से चलने वाली 08268 इतवारी- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
3. 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4. 08 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5. 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
6. 08 सितम्बर, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
7. 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
8. 08 सितम्बर, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
गंतव्य से पहले समाप्त / शुरू होने वाली गाड़ियां
1. 08 सितम्बर, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
2. 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी दुर्ग से रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
3. 08 सितम्बर, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08834 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी ।
4. 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
5. 08 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
यह भी पढ़ें- अलग खबरः देश का ऐसा रेलवे स्टेशन जहां आधा छत्तीसगढ़ में और आधा एमपी में खड़ी होती हैं ट्रेनें
रायपुर/मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बार्डर पर देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां ट्रेनें आधा छत्तीसगढ़ में खड़ी होती है और आधा मध्यप्रदेश में। स्टेशन का नाम बौरीडांड है। इसका आधा हिस्सा छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ और दूसरा आधा हिस्सा मध्यप्रदेश के अनूपपुर में आता है। बौरीडांड पहाड़ों और खूबसूरत वादियों से घिरा छोटा सा रेलवे स्टेशन है। यहां आधा दर्जन के करीब लोकल और पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं। चूकि रेलवे स्टेशन दोनों राज्यों की सीमाओं में स्थित है लिहाजा दोनों राज्यों के लोग इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें
यह भी पढ़ें- 13 को रेल रोको आंदोलन: यात्री ट्रेनें रद्द किए जाने के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, छत्तीसगढ़ में रेल रोकने का ऐलान
रायपुर। यात्री ट्रेनों को लगातार रद्द किए जाने के कारण छत्तीसगढ़ के रेल यात्री परेशान हैं। कांग्रेस ने अब इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को समाप्त करने का साजिश रच रही है। वर्षों से भारतीय रेलवे आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था जिसे मोदी राज में रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करके निजी हाथों में बेचने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। बिना कोई कारण बताये, बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है। रेलवे द्वारा यात्री ट्रेनों को महीनों, हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है। महीनों पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन कराये नागरिकों की परेशानी से रेलवे को और केंद्र सरकार कोई मतलब नहीं रहता है। रेलवे यात्रियों के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है। देश की आजादी के बाद ऐसी स्थिति केवल मोदी सरकार में आई है। जहां रेलवे की यात्री सुविधाएं इतनी ज्यादा खस्ताहाल हो गयी है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लीक करें