बिलासपुर। नॉन इंटर लॉकिंग कार्यों के चलते 8 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन के बीच तीसरी रेल्वे लाइन को जोड़ने कार्य किया जाना है। इसके चलते 8 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। देखें सूची..
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
1. 1 से 12 जनवरी, 2024 तक विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर –नागपुर होकर रवाना होगी ।
2. 1 से 12 जनवरी, 2024 तक नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़—रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी ।
3. 4 एवं 11 जनवरी, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर –नागपुर होकर रवाना होगी ।
4. 7 जनवरी, 2024 तक गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़—रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी ।
5. 7 जनवरी, 2024 को पूरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20819 पूरी–ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर –नागपुर होकर रवाना होगी ।
6. 3 एवं 10 जनवरी, 2024 को ओखा से चलने वाली गाड़ी संख्या 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़—रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर रवाना होगी ।
7. 1, 05, 08 एवं 12 जनवरी, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर –नागपुर होकर रवाना होगी ।
8. 3, 07 एवं 10 जनवरी, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर–नागपुर होकर रवाना होगी ।