Begin typing your search above and press return to search.

CG फरार आरोपियों को पकड़ने स्पेशल टीम: आईजी ने ली चार घंटे की मैराथन बैठक, महिला और बच्चों से जुड़े अपराध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश; गंभीर केस की हर हफ्ते समीक्षा

दुर्ग रेंज के पुलिस अधीक्षकों के साथ 30 से अधिक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा

CG फरार आरोपियों को पकड़ने स्पेशल टीम: आईजी ने ली चार घंटे की मैराथन बैठक, महिला और बच्चों से जुड़े अपराध में त्वरित कार्रवाई के निर्देश; गंभीर केस की हर हफ्ते समीक्षा
X
By NPG News

दुर्ग, 10 मई 2022। दुर्ग आईजी बद्रीनारायण मीणा ने वित्तीय अनियमितता से जुड़ी मामलों, चिटफंड कंपनियों के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। रेंज के सभी एसपी की मीटिंग में मीणा ने महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों की त्वरित कार्रवाई करने और समयसीमा में जांच पूरी करने के निर्देश दिए। यही नहीं गंभीर किस्म के केस की हर हफ्ते समीक्षा करने और चिटफंड के मामलों में हर दिन अपडेट रिपोर्ट लेने के लिए कहा। आईजी ने करीब 4 घंटे सभी एसपी की मैराथन मीटिंग ली। इस दौरान एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव, एसपी पुलिस राजनांदगांव संतोष सिंह, एसपी बेमेतरा धर्मेंद्र सिंह, एसपी कवर्धा डॉ. लाल उमेद सिंह, एसपी बालोद गोवर्धन ठाकुर और एएसपी नेहा पांडे मौजूद थीं।

गंभीर अपराध की लगातार करें जांच:- आईजी ने दुर्ग रेंज के जिलों में अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए इस बात पर विशेष बल दिया कि गंभीर किस्म के प्रकरणों में लगातार विवेचना हो। जांच पूरी कर समय सीमा में जांच और कार्यवाही पूरी करें, जिससे केस लंबे समय पेंडिंग न रहे। आईजी ने कहा कि अनियमित वित्तीय कंपनियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों में अंतरिम कुर्की, अंतिम कुर्की, नीलामी तथा निवेशकों की धन वापसी की प्रतिदिन समीक्षा एसपी स्वयं करें। अनियमित वित्तीय कंपनियों की राज्य और राज्य से बाहर स्थित अचल संपत्तियों के चिन्हांकन व उनकी कुर्की की कार्यवाही शीघ्र कराएं और प्रकरणों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित करें।

Next Story