CG Dhamtari News-शहर में भालू, लोगों में दहशत, बच्चों को नहीं भेजा गया स्कूल, वन विभाग की टीम
धमतरी। सुबह सुबह शहर की सड़कों में भालू दिखने पर हड़कंप मच गया। सड़क पर भालू देखकर लोग इधर उधर भाग रहे थे। बच्चों को परिजनों ने भालू के डर से आज स्कूल भी जाने नहीं दिया। भालू की सूचना पर मौके पर फॉरेस्ट की टीम पहुंची और भालू की तलाश की जा रही है। राजधानी रायपुर से भालू के लिए ट्रैंकुलाइजर मंगाया गया है ताकि उसकी निगरानी रखी जा सके।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से धमतरी के रुद्री, गंगरेल, कोटाभर्री सहित कुछ क्षेत्रों में भालू की हलचल देखी गई थी। इसी तरह से विचरण करते हुए भालू शहर में भी आ पहुंचा है। आज सुबह भालू को मोटर स्टैंड वार्ड के गुरुद्वारा के पीछे भालू को देखा गया था। जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।भालू के डर से बच्चों को स्कूल नहीं जाने दिया। वहीं लोगों में भी डर का माहौल है। फिलहाल वन विभाग की टीम भालू की तलाश में है।
डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचा तेंदुआ, मंदिर की सीढ़ियां चढ़ता VIDEO में कैद... रात नौ बजे के बाद माता के दर्शन पर लगी रोक
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में एक तेंदुआ देखा गया। तेंदुआ दो तीन दिन पहले परिसर की सीढ़ियों में चढ़ता हुआ दिखाई दिया। तेंदुआ शुक्रवार की सुबह 4 बजे के आसपास नाग मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ दिखा। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी हलचल कैद हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
CG Video-मुर्गे के चक्कर में फंसा तेंदुआ, खाने की तलाश में जंगल से भटककर पहुंचा गांव, ग्रामीणों में दहशत
बिलासपुर। जंगल से तेंदुआ रास्ता भटककर शहर के करीब के गांव में आ गया। तेंदुए को गांव में देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला गांव पहुँचा और तेंदुए को पकडने के लिए अभियान चलाया गया। पर घण्टों बाद भी तेंदुआ जब काबू में नही आया तो पिंजरे में मुर्गा बांध लालच देकर उसे पिंजरे में बुला बंद किया गया। इधर पड़ोस के गांव में तेंदुए की आशंका से ग्रामीण दहशतजदा है। पढ़ें पूरी खबर...
तेंदुआ के बाद अब बाघ का आतंक: छत्तीसगढ़ में मछली पकड़ रहे ग्रामीण को बाघ ने मार डाला, जंगल में मिला शव
मनेंद्रगढ़। तेंदुए के बाद इलाके में अब बाघ का आतंक व्याप्त हो गया है। नदी मे मछली मार रहे ग्रामीण पर कल शाम बाघ ने हमला कर दिया। ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई। वन अमला घटना स्थल पर मौजूद है। केल्हारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गूंडरु की यह घटना है। मृतक का नाम बुधलाल अगरिया है। वह गुंडरूपारा कछौड़ का निवासी था। पढ़ें पूरी खबर...