CG Sarangarh-Bilaigarh: लापरवाही पर निलंबन: कलेक्टर ने चुनावी कार्य में लापरवाही पर सब इंजीनियर को किया निलंबित
CG Sarangarh-Bilaigarh सारंगढ़-बिलाईगढ़। विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 अंतर्गत ऋषिकेश पटेल, उप अभियंता, कार्यालय नगर पंचायत बरमकेला को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने निलंबित कर दिया है। पटेल की ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन 2023 में विधानसभा-17 सारंगढ़ के उड़न दस्ता में दल प्रभारी के रूप में लगाया गया था।
2 नवंबर को बिना पूर्व सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराए बिना अपने कर्तव्य से अनुपस्थित होने से कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल जवाब चाही गई। अपचारी कर्मचारी ऋषिकेश पटेल के द्वारा प्रति उत्तर प्रस्तुत न करने एवं आज तक अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने तथा विधानसभा निर्वाचन संबंधी अति महत्वपूर्ण कार्य में अपने कर्तव्यों के प्रति प्रति लापरवाही बढ़ती गई। उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन प्रावधानों के विपरीत होने के कारण दंडनीय है।
जारी आदेश में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 1(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में निर्धारित किया गया है। ऋषिकेश पटेल को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।