Begin typing your search above and press return to search.

CG-राजधानी में दिनदहाड़े चली गोली, व्यापारी गंभीर, SSP पहुंचे मौके पर

CG-राजधानी में दिनदहाड़े चली गोली, व्यापारी गंभीर, SSP पहुंचे मौके पर
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। राजधानी में आज सुबह साढ़े 11 बजे गोली चलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडी की है। आज सुबह उड़ीसा के सुंदर नगर से अमन शर्मा नाम का युवक पहुंचा था। लेनदेन को लेकर उसका विवाद नल व्यापारी रायपुर निवासी संदीप कुमार से हुआ। विवाद के दौरान अमन ने अपने पास रखे कट्टे से संदीप पर गोली चला दी।

इस घटना में संदीप लहूलुहान हालत में नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी भाग निकला। व्यापारी के हाथ और सीने में गोली लगी है।

गोली चलने की सूचना पाते ही मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल पहुंचे और आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस आरोपी की धरपकड़ करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से एक कट्टा भी जब्त किया गया है। आरोपी उड़ीसा से रायपुर पहुंचा था। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि आरोपी कट्टा लेकर यहां आसानी से कैसे पहुँच गया?..आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कट्टा जब्त किया गया है।

आरोपी की फोटो नीचे देखें...


फिलहाल,मौके पर पुलिस टीम मौजूद है। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story