रायपुर। राजधानी में आवारा कुत्तों ने घर के बाहर खेल रही मासूम पर हमला कर दिया। गनीमत ये रही कि कुत्ते के हमले के तुरंत बाद बच्ची के परिजनों ने देख लिया और दौड़कर कुत्तों के बीच से बच्ची को निकाला। घटना में बच्ची के चेहरे, पीठ, हाथ में चोट लगी है।
दरअसल, ये घटना रामनगर के गुलमोहर पार्क की है। शनिवार की रात ढाई वर्षीय बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान कॉलोनी में आवारा कुत्तों का झुंड पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले और बच्ची को कुत्तों से बचाया। इस घटना में बच्ची को चोट आई है। परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल लाया और उसका उपचार कराया।
बता दें, बीते सालों से शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे नशबंदी अभियान भी इन दिनों ठप पड़ा है, जिसके कारण कुत्तों की जनसंख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।