CG Raipur News: अब रायपुर में पुलिस पर तलवार से हमला, बदमाशों के बढ़ते हौसलों से लोगों में दहशत...
CG Raipur News: प्रदेश मे लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी रायपुर में तो अपराधियों ने हद ही कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर ही बदमाश ने तलवार से हमला कर दिया।

CG Raipur News: रायपुर। राजधानी रायपुर में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाश ने तलवार से हमला कर दिया। हालाँकि इस हमले में आरक्षक बाल-बाल बच गए।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार बढ़ते अपराध से लोगों में डर का माहौल है। प्रदेश के अधिकांश जिले में चोरी, हत्या, लूटपाट, दुष्कर्म और चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।
नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड्स ब्यूरो द्वारा साल 2023 के जारी किये गए आंकड़ों में दुष्कर्म और भ्रूण हत्या में देश में 8वां स्थान छत्तीसगढ़ का है। एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो ऑनलाइन सट्टा-जुआ के मामले भी बढ़े हैं।
राजधानी रायपुर में आये दिन बदमाश बेखौफ होकर किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे है। बदमाशों के हौसले को देकर लगता है कि अब उनमें पुलिस का डर नहीं रहा, तभी तो अब पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे।
बिलासपुर में पुलिसकर्मी पर हमले के बाद रायपुर में पुलिसकर्मी पर तलवार लेकर हमला करने का मामला सामने आया है। विधानसभा थाना क्षेत्र के पिरदा गांव में एक युवक तलवार लहरा कर दहशत फैला रहा था। इसकी सूचना जैसे ही विधानसभा पुलिस को लगी तो टीम आरोपी को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखकर आरोपी और भी ज्यादा गुस्से में आ गया और पुलिस पर ही हमला कर दिया। विधानसभा थाना में पदस्थ टेकराम साहू पर आरोपी ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की। गनीमत रहा कि आरक्षक इस हमले में खुद को बजा लिये। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
पुलिस ने आरोपी की पहचान साहिल कुर्रे के रूप में की है। पुलिसकर्मी पर हमले के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था, जिसे ग्रामीणों की मदद से दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। साथ ही पुलिस पर हमला और तलवार लेकर ग्रामीणों को डराने के मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।
