Begin typing your search above and press return to search.

CG Raipur crime: राजधानी में फिर हत्या, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट...

CG Raipur crime: राजधानी में फिर हत्या, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट...
X

crime news

By sandeep kadukar
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

रायपुर। राजधानी रायपुर में कल फिर एक हत्या हो गई। मामूली विवाद पर अपराधियों ने कल देर रात एक युवक को पिट-पिटकर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। पिछले 10 दिन में आधा दर्जन हत्याओं से राजधानी हिल गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कल हत्या की घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र में हुई। मठपुरैना निवासी मृतक दिनेश कुमार उर्फ बब्बा की मोहल्ले के ही आदतन बदमाशों के साथ पुरानी रंजिश थी। सोमवार की देर रात दिनेश का इन युवकों के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की आरोपियों ने हाथ मुक्कों से दिनेश की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दिनेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताते हैं, दिनेश भी निगरानी बदमाश था। शहर के अलग अलग थानों में उसमे खिलाफ 7 मामले दर्ज थे। पुलिस ने मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखिए छह हत्याओं को ब्यौरा...

पहली घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर की है। 12 नवंबर को जनता क्वाटर न्यू राजेन्द्र नगर निवासी आकाश मिश्रा 17 साल अपने दोस्तों के साथ फटाका फोडने घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने अपने बेटे के दोस्त आकाश सागर से पूछी तो उसने बताया गौरा-गौरी कार्यक्रम देखने महात्मा गांधी नगर बडा मैदान गए थे। रात करीबन 12ः20 बजे अमर दास मिला जो आकाश मिश्रा को देखकर पुरानी रंजिश को लेकर अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर डंडे से मारने लगे। इतना ही नहीं, अमर दास वहीं पर पड़े पत्थर को उठाकर आकाश मिश्रा के सिर में पटक दिया और अमर दास के अन्य साथी लोहे के किसी धारदार वस्तु से उसके पेट में वार कर भाग गये। इस घटना में आकाश मिश्रा की मौत हो गई।

दूसरी घटना, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांधी नगर की है। 13 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि गांधी नगर पंडरी निवासी लोचन कुमार कुम्हार पिता मनबोध कुमार 20 वर्ष की कुछ लड़कों ने जय भोले कांपलेक्स के सामने पंडरी मे चाकूबाजी कर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था में युवक को मेकाहारा में भर्ती कराया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

तीसरी घटना, पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है। पुराणी बस्ती पुलिस को सूचना मिली कि 15 नवम्बर को थाना आमानाका से सूचना मिली कि माहुल सोनी निवासी कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती को 14 नवम्बर की रात एम्स अस्पताल में मृत हालत में लाया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि 14 नवम्बर की रात डबरी पारा कुशालपुर में आरोपी शुभांग यादव, शेख रमीज ऊर्फ छोटू, कृष्णा यादव उर्फ यश, व दाउद नाम के लड़के मिलकर पुरानी बात को लेकर मेहूल सोनी के साथ मारपीट करते हुए चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिए और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना में शामिल सभी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।

चौथी हत्या कबीर नगर थाना क्षेत्र की है। 12 नवंबर की रात करीब 10 बजे घर के बाहर दीया जलाने के दौरान हुए झगड़े के बाद शिवा यदु का राहुल यदु, उसके पिता गज्जू यदु और छोटे भाई ने मिलकर चाकू मार दिया। घटना के बाद इलाज के दौरान शिवा की मौत हो गई। बीते बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पांचवी हत्या धरसींवा इलाके की है। नीनवां गांव में 15 नवम्बर को मातर का प्रोग्राम था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर मृतक 18 वर्षीय युवक का कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि 5 लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।


Next Story