CG-प्रेमी प्रेमिका की मिली लाश, शादी के पक्ष में नहीं थे घरवाले, युवती के घर में फंदे से लटकता मिला दोनों का शव...
cg- premi premika ki mili laash : मुंगेली। मुंगेली जिले में रहने वाले प्रेमी प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे। पर अलग-अलग समाज का होने के चलते दोनों के घर वाले उनकी शादी करवाने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके चलते युवती के दादी के घर में कल देर शाम युवक और युवती ने पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र के बिजराकापा कला गांव में रहने वाली युवती उमेश्वरी ध्रुव (18) पिता इतवारी ध्रुव का प्रेम संबंध बिलासपुर के रहने वाले दुकालू धीवर से था। उमेश्वरी ध्रुव फिलहाल अपने माता पिता के साथ रायपुर में रहने चली गई है। जबकि दुकालू धीवर(19) पिता दिलीप धीवर बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम सैदा का रहने वाला था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला रहा था। इस बात की जानकारी दोनों ने अपने माता-पिता को देकर शादी करवाने को कहा। पर दूसरी जाति व समाज का होने के चलते परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने अपने घर वालों को पिछले महीने शादी करवाने के लिए कहा। जिस पर युवक के घरवालों का कहना था कि दूसरे समाज में शादी करने पर हमारे समाज वाले हमें अपने समाज से बहिष्कृत कर देंगे और समाज में मिलाने के लिए रकम की मांग करेंगे। पर जुर्माना देने के लिए हमारे पास रकम नहीं है।
पिछले 1 माह से धनेश्वरी ध्रुव अपने पैतृक गांव बिजराकापा कला आई हुई थी। वह यहां अपने दादा दादी के साथ रहती थी। कल शाम उसने अपने प्रेमी दुकालू धीवर को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। जब उसका प्रेमी मिलने के लिए पहुंचा तब दोनों ने आपस में बात किया और यह फैसला किया कि जब साथ जी नहीं सकते तो साथ मरेंगे जरूर। और उन्होंने युवती के कमरे में पंखे पर फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी। इस वक्त उसकी दादी पड़ोस में गई हुई थी। जब धनेश्वरी ध्रुव की दादी घर वापस आई तो कमरे में पंखे से लटकता दोनों का शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना अपने बेटे बहू और पड़ोसियों को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।