Begin typing your search above and press return to search.

CG- प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा, घर से भागकर की शादी फिर थाने पहुंचकर कहां परिजनों से जान को खतरा, घंटों धरने पर बैठे...

CG- प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा, घर से भागकर की शादी फिर थाने पहुंचकर कहां परिजनों से जान को खतरा, घंटों धरने पर बैठे...
X
By Gopal Rao

बिलासपुर। न्यायधानी में प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। कुछ दिनों पहले घर से भाग कर शादी करने वाला प्रेमी जोड़ा कल अचानक सिविल लाइन थाना पहुंचा और यहां पहुंच कर परिजनों से जान का खतरा बताते हुए युवती ने युवक के साथ रहने का बयान दर्ज करने की बात कही। पुलिस ने जब युवती को बयान दर्ज करवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया तो वहां बयान दर्ज नहीं होने पर युवती अपने प्रेमी के साथ धरने पर बैठ गई। किसी तरह युवती का बयान दर्ज किया जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा में रहने वाली 23 वर्षीय युवती सानिया का प्रेम प्रसंग मसानगंज में रहने वाले युवक सोहेल खान के साथ चल रहा था सोहेल प्राइवेट जॉब करता है। 6 दिन पहले दोनों घर से भाग गए तब युवती के घरवाले सिविल लाइन थाना पहुंचकर सोहेल के खिलाफ बेटी को बहला कर भगाने का आरोप लगा मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। हालांकि युवती के बालिक होने के चलते पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच कल युवती अपने प्रेमी के साथ सिविल लाइन थाना पहुंची और पुलिस को बताया कि वह सोहेल खान से प्रेम करती है। एक ही समाज का होने के बावजूद भी घरवाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए दोनों ने भागकर रायपुर में शादी कर ली है। अब परिजनों से जान का खतरा होने के चलते उन्हें छुप छुप कर इधर-उधर रहना पड़ रहा है। पर भटकते-भटकते वे तंग आ चुके हैं इसलिए वह सोहेल के साथ ही शादी कर उसी के साथ रहने का बयान दर्ज करवाना चाहती है। जिस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने युवती को सिटी मजिस्ट्रेट के दफ्तर में पेश करवाया। देखिए ये वीडियो....

मिली जानकारी के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट ने कल शाम 4 बजे युवती को 3 दिन के लिए नारी निकेतन भेजने फिर तीन दिन बाद उसका बयान दर्ज करने के आदेश दिए थे। आदेश देकर सिटी मजिस्ट्रेट चले गए पर युवती अपने प्रेमी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के दफ्तर में ही जमीन में धरने पर बैठ गई। युवती तत्काल ही बयान दर्ज कराने पर अड़ गई थी। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना टीआई परिवेश तिवारी को दी। जिस पर टीआई परिवेश तिवारी ने मौके पर पहुंच युवती को समझाइश देने का प्रयास किया। लेकिन युवती और उसका प्रेमी नहीं माना और उसने तत्काल बयान दर्ज करने की मांग की। युवती का कहना था कि हम एक ही समाज के हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं। इसलिए आपस में हमने शादी कर ली है और अब हम छिपकर ज्यादा दिन इधर-उधर नहीं भटकना चाहते। और ना ही एक दूसरे से अलग रह सकते हैं लिहाजा 3 दिन बाद बयान दर्ज करना और मुझे अपने पति से अलग नारी निकेतन में रहने भेजना न्यायोचित नहीं है। लिहाजा तत्काल बयान दर्ज कर मुझे अपने पति के साथ भेजा जाए।

युवती व उसके पति के नहीं मानने व जिद पर अड़ा रहने पर टीआई परिवेश तिवारी ने सिटी मजिस्ट्रेट एसएस दुबे से संपर्क किया और उन्हें बयान दर्ज कर लेने के निवेदन किए। इस बीच युवती व युवक के परिजन भी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंच गए। गहमागहमी को देखते हुए थाने से अधिक बल बुलाकर सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में लगाया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने आकर बयान दर्ज किया जिसमें युवती ने बताया कि वह सोहेल से प्रेम करती है और उसी के साथ ही रहना चाहती है। साथ ही उन्होंने 2 जुलाई को रायपुर में शादी भी कर ली है। युवती के बयान के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर युवती को सोहेल खान के साथ भेज दिया गया।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story