CG Posting News: नामों के चक्कर में फंसा कलेक्टर, एसपी का पेनल, बिलासपुर कलेक्टर के नामों पर आयोग तैयार नहीं

Chhattisgarh ACB-EOW Raid
रायपुर। पांच जिलों में कलेक्टर , एसपी पोस्टिंग के मामले पर चुनाव आयोग में पेंच फंस गया है। आयोग खासकर बिलासपुर कलेक्टर के पेनल पर विचार करने के लिए तैयार नहीं है।
आचार संहिता प्रभावशील होने के तीसरे दिन चुनाव आयोग ने 11 अक्टूबर को 2 कलेक्टर और 3 एसपी को हटा दिया था। आयोग ने नई पोस्टिंग करने के लिए चीफ सेक्रेटरी से तीन तीन नामों का पेनल मांगा था। चीफ सेक्रेटरी के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के जरिए आयोग को कल शाम पांच पेनल भेजा था। इनमें बिलासपुर, रायगढ़ कलेक्टर के लिए दो पेनल और कोरबा, राजनांदगांव तथा दुर्ग एसपी के लिए तीन पेनल शामिल है।
कायदे से अधिसूचना जारी होने की वजह से आयोग से ओके होकर आज सुबह तक पोस्टिंग हो जानी थी। मगर पेनल के कुछ नामों को लेकर मामला अटक गया है। बिलासपुर कलेक्टर के लिए भेजे गए तीनों नाम आयोग को पसंद नहीं है। इनमें से एक आईएएस बिलासपुर में कलेक्टर के ऊपर पद पर रह चुके हैं। बता दें, इनमें एक नाम 2007 बैच और दो नाम 2008 बैच के आईएएस के हैं।
