Begin typing your search above and press return to search.

वित्त सचिव को बताई लंबित मांगें : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने नए वित्त सचिव का किया सम्मान, लंबित मांगों की भी जानकारी दी

वित्त सचिव को बताई लंबित मांगें : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने नए वित्त सचिव का किया सम्मान, लंबित मांगों की भी जानकारी दी
X
By NPG News

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए वित्त सचिव अंकित आनंद से गुरुवार को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. फेडरेशन ने नए वित्त सचिव को सम्मानित किया. साथ ही, फेडरेशन की लंबित मांगों के संबंध में जानकारी दी. फेडरेशन ने अपनी मांगों के संबंध में चरणबद्ध आंदोलन के बारे में बताया और उन मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी.

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि मंत्रालय में वित्त सचिव अंकित आनंद से भेंट कर फेडरेशन द्वारा विगत 3 वर्षों से कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर किए गए कलम रख, मशाल उठा, आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन से अवगत कराया. फेडरेशन द्वारा तीन सितंबर 2021 को 14 सूत्रीय मांगों को लेकर किए गए प्रदेशव्यापी आंदोलन से अवगत कराते हुए सीएम भूपेश बघेल द्वारा इन मांगों को लेकर 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई.

वित्त सचिव जो कि मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं, को चर्चा के दौरान समय-समय पर मुख्यमंत्री से फेडरेशन के साथ विभिन्न मांगों को लेकर हुई चर्चा के संबंध में भी अवगत कराया गया. वित्त सचिव को प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को लंबित 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता, कांग्रेस जन घोषणा पत्र अनुसार क्रमशः 8,16,24 व 30 वर्ष में चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, विभिन्न संवर्गों के वेतन विसंगति सहित अन्य लंबित मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. प्रतिनिधिमंडल में संजय सिंह, देवलाल भारती, संतोष वर्मा शामिल थे.


Next Story