CG News-ट्रेन से कटकर पिता पुत्र की मौत: शादी समारोह में शामिल होकर पति पत्नी और पुत्र पैदल जा रहे थे घर, फाटक पार करते वक्त तेज रफ्तार ट्रेन ने लिया चपेट में

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीती रात ट्रेन से कटकर पिता पुत्र की मौत हो गई। दर्दनाक घटना के वक्त मां भी मौके पर थी, जो अपने बेटे के शव को गोद मे रखकर बिलख बिलख के रो रही थी। घटना कोटा थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रेक की है।
जानकारी के मुताबिक, कोटसागर पारा निवासी श्याम कारे 50 वर्ष अपनी पत्नी तुलसा कारे 46 वर्ष और पुत्र उमेश कारे 29 वर्ष के साथ सोमवार को शादी समारोह में कोटा आये थे। यहां पर खाना खाने के बाद तीनों रात में पैदल पैदल घर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रात करीब 12 बजे कोटा रेलवे ट्रेक को पार कर रहे थे। तभी तेजी से ट्रेन आई और पिता पुत्र उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में पुत्र उमेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं श्याम को गंभीर हालत में अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते मे उसकी भी मौत हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान तुलसी कारे आगे आगे चल रही थी और रेलवे ट्रेक पार कर चुकी थी, जिस वजह से उसकी जान बच गई।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की टक्कर से पिता पुत्र को गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में पति और बेटे की मौत के बाद पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पिता पुत्र मजदूरी का काम करते थे।
