CG-ट्रांसफर पर बैन ओपन न्यूजः मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में ड्राफ्ट फायनल नहीं, समिति ने जीएडी से मंगाया 2019 के ट्रांसफर का प्रारूप

CG NEWS रायपुर। मंत्रिमंडलीय उप समिति की दूसरी बैठक में भी आज ट्रांसफर पर बैन खोलने का कुछ फायनल नहीं हो पाया। खबर थी कि आज की बैठक में ट्रांसफर की शर्ते तय हो जाएंगी। और शाम तक मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडलीय उप समिति ड्राफ्ट सौंप देगी। मगर मंत्रालय में हुई घंटे भर की बैठक के बाद भी मंत्रियों की चार सदस्यीय उप समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई।
मंत्रालय में अपरान्ह तीन बजे चारों मंत्री एक साथ बैठे। बताते हैं, काफी मशक्कत के बाद ट्रांसफर का कंडिशन तय नहीं हो पाया तो सामान्य प्रशासन विभाग से दो साल पहले हुए ट्रांसफर याने 2019 में जब बैन खुला था, उसका प्रारूप मंगाया गया। समिति इस पर ज्यादा उलझन में है कि सभी कर्मचारी, अधिकारी मैदानी इलाके में पोस्टिंग चाहते हैं। इस चक्कर में कहीं बस्तर और सरगुजा का रिमोट एरिया खाली न हो जाए। इसलिए, कोशिश की जा रही कि ड्राफ्ट ऐसा तैयार हो, जिससे अनुसूची इलाके का सिस्टम न प्रभावित हो।
पता चला है, 2019 के प्रारूप में कुछ आगे-पीछे करके कमेटी रिपोर्ट दो-एक दिन में रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी। इसके पूर्व एक बार कमेटी की एक बैठक और हो सकती है या फिर कमेटी के प्रमुख ताम्रध्वज साहू तीनों मंत्रियों से फोन पर सहमति लेकर रिपोर्ट फायनल कर दें। एक बात तय है कि अधिक-से-अधिक दो-तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी जाएगी। क्योंकि, वैसे भी काफी लेट हो चुका है।