साउथ एवेन्यू अब नैय्यर मार्ग: नगर निगम की एमआईसी ने आरकेसी के सामने की सड़क से प्रगति कॉलेज तिराहे का नाम बदला, शंकराचार्य के नाम पर...

रायपुर। रायपुर नगर निगम की एमआईसी ने राजधानी की कई महत्वपूर्ण सड़कों का नामकरण किया है। राजकुमार कॉलेज के सामने से प्रगति कॉलेज तिराहे तक की चौबे कॉलोनी की सड़क अब प्रदेश के जाने माने पत्रकार स्व. रमेश नैय्यर के नाम से जानी जाएगी। अब तक इस सड़क को साउथ एवेन्यू रोड कहा जाता था। बता दें कि नैय्यर जी का 2 नवंबर को निधन हो गया।
नगर निगम मुख्यालय में हुई एमआईसी की बैठक में साउथ एवेन्यू रोड के अलावा कमल विहार मुख्य द्वार के सामने चौक से मुख्य मार्ग, एनएच 30 अभनपुर रोड का नाम ब्रह्मलीन अनंत श्री विभूषित श्रीमद् जगतगुरू शंकराचार्य ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के नाम से किया जाएगा।
पंडित भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में पुतला पुतली चौक, पीडब्ल्यूडी चौक से सेंट पाॅल स्कूल चौक तक के मार्ग को स्वर्गीय बेनी माधव तिवारी के नाम से नामकरण करने, नवकार भवन स्थित रोड पेंशन बाड़ा रोड पुलिस कैंटीन के सामने से एसबीआई जोनल ऑफिस वाली रोड तक नवकार मार्ग से नामकरण करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 में मांगड़ा पारा के स्थान पर मांग पारा मोहल्ला की नामपट्टिका लगाए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान मेयर एजाज ढेबर, कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी सहित एमआईसी सदस्य मौजूद थे।
