Begin typing your search above and press return to search.

CG न्यूज़-शराब दुकान के पास चाकू मारकर लूट करने वाले तीन पकड़ाए, पुलिस ने निकाला जुलूस, बोले-नहीं न सर, मत मार, अब नहीं करंव...

CG न्यूज़-शराब दुकान के पास चाकू मारकर लूट करने वाले तीन पकड़ाए, पुलिस ने निकाला जुलूस, बोले-नहीं न सर, मत मार, अब नहीं करंव...
X
By NPG News

रायपुर। कमल विहार और लालपुर शराब भट्टी के पास चाकू मारकर लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में दो भाई है। आरोपी नशे के शौंक को पूरा करने के लिए लूटपाट करते थे। दो घटनाओं को अंजाम देने के बाद से तीनों आरोपी फरार थे। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, शेखअबु सिद्दीक ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेक्टर-4 कमल विहार रायपुर में रहता है। 11 दिसंबर को रात 10 बजे प्रार्थी का भांजा शेख इस्माईल प्रार्थी के घर के बाहर मोबाईल में बात कर रहा था। इसी दौरान उसका भांजा चिल्लाने लगे, जिसे सुनकर वो और उसका दूसरा भांजा शेख फारूख दोनों घर के बाहर निकलकर देखे। कुछ अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के भांजे शेख इस्माईल के साथ अश्लील गाली गलौच कर धमकी देते हुए हत्या चाकू मारकर फरार हो गये थे। इस घटना के बाद थाना टिकरापारा में धारा 307, 397, 398, 294, 323, 506, 34 भादवि. धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। देखें नीचे वीडियो...

इसी तरह दूसरे मामले में गिरीश दुबे ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह संगम पैलेस के पीछे संतोषी विहार बोरियाखुर्द रायपुर में रहता है। इलेक्ट्रेशियन का काम करता है। 15 दिसंबर के शाम करीबन 7 बजे लालपुर स्थित शराब भठ्ठी गया था। इसी दौरान अज्ञात तीन लड़के वहां आकर पेंट के जेब में हाथ डालने लगे। मना करने पर जबरदस्ती उसके जेब से मोबाइल फोन, नगदी रकम निकाल लिये। पीड़ित ने विरोध किया तो तीनों लड़के गाली गलौज करते हुए चाकू से सीने, सिर पर हमला कर फरार हो गये। घटना के दौरान तीनों लड़के आपस में अनिल, वासुदेव एवं भूपेन्द्र नाम से बात कर रहें थें। थाना टिकरापारा में धारा 307, 397, 398, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

लूट/जानलेवा हमले की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए SSP प्रशांत अग्रवाल ने ASP अभिषेक माहेश्वरी को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देश दिए। थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त अरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटेजों के आधार पर आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा टिकरापारा निवासी वासुदेव निषाद उर्फ छोटू को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार वासुदेव निषाद उर्फ छोटू से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने भाई भूपेन्द्र निषाद तथा अपने साथी अनिल विश्वकर्मा के साथ मिलकर उक्त दोनों घटनाओं को अंजाम दिए थे। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी भूपेन्द्र निषाद एवं अनिल विश्वकर्मा को भी पकड़ा गया। तीनों का आज जुलूस भी निकाला गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 5 नग मोबाईल फोन और चाकू जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी में वासूदेव निषाद उर्फ छोटू पिता दयालू निषाद उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर। भूपेन्द्र निषाद पिता दयालू निषाद उम्र 25 साल निवासी लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर। अनिल विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वर्मा उम्र 19 साल निवासी लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

Next Story