शहीद को अंतिम विदाई : आईईडी ब्लास्ट में शहीद संजय लकड़ा का पार्थिव शरीर पहुंचा गृहग्राम, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
जशपुर. आईईडी ब्लास्ट में शहीद छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की 16वीं बटालियन के प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा (42 वर्ष) का पार्थिव शरीर कुछ देर पहले ही गृहग्राम बाम्हनपुरा पहुंचा. वहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद को अंतिम विदाई देने विधायक विनय भगत, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, एसपी डी. रविशंकर भी पहुंचे.
नारायणपुर के ओरछा में आईईडी ब्लास्ट में प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा शहीद हो गए थे. जानकारी के मुताबिक सीएएफ और जिला पुलिस की जॉइंट टीम नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकली थी. ओरछा थाना क्षेत्र के बंटूमपारा पोटा केबिन के पास नक्सलियों ने पहले ही प्रेशर आईईडी लगा रखा था. इसकी चपेट में आने से लकड़ा शहीद हो गए. रविवार को सुबह 7.30 बजे यह घटना घटी थी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया और गृहग्राम के लिए रवाना किया गया.