Begin typing your search above and press return to search.

CG News- शादी में हत्या: समारोह में गाना बजाने को कहना पड़ा भारी, DJ वाले ने पीट पीटकर एक को उतारा मौत के घाट...

CG News- शादी में हत्या: समारोह में गाना बजाने को कहना पड़ा भारी, DJ वाले ने पीट पीटकर एक को उतारा मौत के घाट...
X
By NPG News

बलौदाबाजार- भाटापारा। शादी समाहरोह में डीजे में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक अपचारी बालक समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। घटना बलौदाबाजार- भाटापारा के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को नयन दास स्मृति परिसर में एक विवाह कार्यक्रम आयोजित था। जहां मुंगेली से बारात आयी थी। इस दौरान डीजे वाले को कुछ लोगों ने मनपसंद गाना बजाने की फरमाइश की और इसे लेकर डीजे वाले से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि डीजे वाले ने अपने साथियों को बुला लिया। डीजे वाले के साथी लाठी, डंडा, लोहे की रॉड लेकर घटनास्थल पहुँचे और घराती- बराती दोनों पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने आये लोगो के साथ भी मारपीट की गई।

इस दौरान बाराती गणेश पाटले व उसके नाती प्रियांशु पाटले के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट की गई, जिसमें प्रियांशु ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन गणेश पाटले को गम्भीर चोट लगी। मारपीट की इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी नितेश टण्डन, पूनम कौशल,गिरीश टन्डन, निखिल चेलक, लल्ला टण्डन, सागर बंजारे, टाइगर टण्डन, खिलेश्वर बांधे, पिंटू बंजारे,मनोज बंजारे, करण बंजारे, पंकज बंजारे,राधे टण्डन व एक अपचारी बालक, सभी निवासी बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर लिया। कुछ आरोपियों की तलाश जारी है। आज पुलिस ने आरोपियो का शहर में जुलूस निकाल कर आरोपियों को अदालत में पेश किया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Next Story