Begin typing your search above and press return to search.

CG News-राजधानी के होटल में गर्लफ्रैंड के साथ अय्याशी कर रहा था युवक, पहुँच गयी पत्नी, जमकर हंगामे के बाद पति-प्रेमिका पर मामला दर्ज

CG News-राजधानी के होटल में गर्लफ्रैंड के साथ अय्याशी कर रहा था युवक, पहुँच गयी पत्नी, जमकर हंगामे के बाद पति-प्रेमिका पर मामला दर्ज
X
By NPG News

रायपुर। राजधानी के एक होटल में पति- पत्नी व वो का मामला सामने आया है। पति गर्लफ्रैंड के साथ होटल के बंद कमरे में ऐय्याशी कर रहा था। इसी दौरान भनक लगने पर पत्नी वहां पहुँच गयी और कमरे का दरवाजा खुलवा जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद महिला के पति व गर्लफ्रैंड ने मिलकर महिला की जमकर पिटाई कर दी और होटल से फरार हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति और पति के प्रेमिका के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

काली नगर राजा बाड़ा निवासी असलम कुरैशी पेशे से ट्रांसपोर्टर है। उनकी पत्नी तरन्नुम कुरैशी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके पति 3 माह से घर आना जाना बंद कर दिए है। पता लगाने पर पता चला कि वंदना सिंह नाम की लड़की के साथ उनका चक्कर है और उसी के साथ होटल में रहते हैं। तरन्नुम 27 तारीख को दोपहर 12 बजे से 1 के बीच पंडरी कपड़ा मार्केट में सिमरन होटल के पास से जा रही थी कि तभी उन्हें होटल की पार्किंग में अपने पति की स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी दिखी। तरन्नुम अपने पति की कार देखकर सिमरन होटल पहुँची और रिसेप्शन पर पूछताछ की। तब पता चला कि उनके पति असलम कमरा नंबर 311 में किसी लड़की के साथ रुके है। तब तरन्नुम ने जाकर कमरे के दरवाजे को खटखटाया, काफी देर तक दरवाजा पीटने के बाद उनके पति ने दरवाजा खोला तो कमरे में उसके पति के साथ उसकी प्रेमिका वंदना सिंह भी थी। पति के साथ दूसरी लड़की को देखकर तरन्नुम कुरैशी ने उसे समझाइश देने का प्रयास किया। पर दोनो पक्षो के बीच बहस बढ़ गयी। और महिला को उसके पति असलम व उसकी प्रेमिका वंदना सिंह ने गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी साथ ही हाथ मुक्कों से मारपीट कर दी।

तरन्नुम ने पुलिस के पास दर्ज शिकायत में बताया है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया तो आवाज सुन कर होटल के स्टाफ के लोग आए और बीच बचाव किया। इस बीच मौका पाकर असलम व उसकी गर्लफ्रेंड होटल से फरार हो गए। वंदना सिंह ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया है कि मारपीट से उनके चेहरे व गले मे चोट लगी है। देवेंद्र नगर पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति व उसकी प्रेमिका के खिलाफ गाली गलौच,जान से मारने की धमकी के साथ ही मारपीट की एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Next Story