बड़ी खबर : महासमुंद के शोरूम से एक्टिवा चोरी करने वाला रायपुर में फंसा, ओडिशा-झारखंड में बेचने की थी तैयारी
रायपुर. महासमुंद से एक शोरूम से एक्टिवा चोरी करने वाले आरोपी को रायपुर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि चोरी की इन गाड़ियों को आरोपी ओडिशा और झारखंड में बेचने की तैयारी में था. इसकी भनक लगी तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से 10 एक्टिवा भी जब्त कर ली गई है. आरोपी का नाम डिग्री लाल चौहान (42 वर्ष) है और वह सरिया थाना क्षेत्र के बरपाली का रहने वाला है.
क्राइम ब्रांच को यह खबर मिली कि कोई व्यक्ति चोरी की एक्टिवा बेचने की फिराक में है. मुखबिर से मिली इस जानकारी पर टीम सक्रिय हुई और डिग्री लाल चौहान को पकड़ा गया. उससे पूछताछ में पता चला कि महासमुंद जिले के बसना स्थित धनलक्ष्मी शोरूम से उसने 10 गाड़ियां चोरी की थी. हालांकि पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि उसने निजी बैंकों से फाइनेंस कराया है. ऐसे में यह भी संदेह है कि उसने निजी बैंकों से फाइनेंस कराने के बाद उन्हें भी आर्थिक क्षति पहुंचाने की कोशिश की है. इस कड़ी की जांच की जा रही है.