CG News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: दंतेवाड़ा में ग्रामीण की हत्या में शामिल सात नक्सली अरेस्ट
CG News: थाना अरनपुर व डीआरजी दंतेवाड़ा के विशेष संयुक्त अभियान के दौरान ग्रामीण की हत्या में शामिल सात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

CG News: दंतेवाड़ा। अरनपुर थाना क्षेत्र के ककाड़ी में 4 फरवरी की रात को नक्सलियों ने हड़मा हेमला को उसके घर से बाहर निकालकर रस्सी से गला घोटकर व धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। ग्रामीण कीहत्या के आरोप में दंतेवाड़ा पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा ने बताया कि हत्याकांड के बाद आरोपी नक्सलियों की पतासाजी के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। जांच पड़ताल और अभियान के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि ग्रामीण की हत्या के मामले में मलांगिर एरिया कमेटी के नक्सल कैडर की संलिप्तता है।
महत्वपूर्ण सूचना के बाद अरनपुर थाना व दंतेवाड़ा डीआरजी ने अभियान चलाकर सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में ककाडी मिलिशिया सदस्य नंदा सोड़ी, पोर्रोककाड़ी मिलीशिया सदस्य जोगा मड़काम उर्फ मुरली, नहाड़ी डीएकेएमएस सदस्य हांदा मरकाम पिता भीमा, पोर्रोगुमोड़ी मिलीशिया सदस्य नंगा सोड़ी पिता जोगा, नहाड़ी मिलिशिया सदस्य नंदा सोरी पिता भीमा पोरोककाड़ी मिलीशिया नंदा मरकाम पिता सुला, पोर्रोगुमोड़ी मिलीशिया सुला हेमला पिता मंगडू शामिल हैं। गिरफ्तार सभी नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया है।