Begin typing your search above and press return to search.

CG News-पुलिस का न्यू ईयर गिफ्ट: नए साल के पहले दिन गुम मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे, पुलिस ने लौटाए 50 लाख रूपये के 223 गुम मोबाइल...

CG News-पुलिस का न्यू ईयर गिफ्ट: नए साल के पहले दिन गुम मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे, पुलिस ने लौटाए 50 लाख रूपये के 223 गुम मोबाइल...
X
By NPG News

रायपुर। नये साल के पहले दिन गुम मोबाइल पाकर फोन मालिकों के चहरे पर मुस्कान आ गई। खास बात ये है कि मोबाइल स्वामी गुम हुए मोबाइल फोन मिलने की उम्मीद गंवा चुके थे। यह सभी मोबाइल एण्टी क्राईम व साइबर सेल की टीम द्वारा खोजे गए थे। जिन्हें रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दवारा पुलिस कंट्रोल रूम में लोगो को लौटाए गए।

दरअसल, गुम मोबाईल फोन की घटना को SSP प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए ASP अभिषेक माहेश्वरी, क्राइम DSP दिनेश सिन्हा को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने के निर्देश दिए। एण्टी क्राईम व साईबर यूनिट की टीम द्वारा गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। टीम द्वारा आवेदकों के गुम हुए कुल 223 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग - अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा कुल 223 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग पचास लाख रूपये बरामद कर आज SSP प्रशांत अग्रवाल के हाथों मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को वितरित कर नव वर्ष का तोहफा दिया गया। मोबाईल फोन के स्वामियों द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित रायपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

इसके पूर्व भी वर्ष 2022 में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा आवेदकों के गुम हुए लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये कीमत के कुल 610 नग मोबाईल फोन को रिकवर कर मोबाईल फोन स्वामियों को वितरित किया जा चुका है।

Next Story