CG News-पति की क्रूरता: गर्भवती पत्नी के पेट मे मारा मुक्का, 8 माह के बच्चे की मौत, घटना के बाद से आरोपी फरार....
रायपुर। राजधानी में एक बेरहम पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के कोख में जोरदार मुक्का मारकर 8 माह के बच्चे की जान ले ली। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। आरोपी पति का नाम माखन कुमार निवासी तेलीबांधा मरीन ड्राइव है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक 1 दिसम्बर को मरीन ड्राईव बीएसयूपी कॉलोनी निवासी माखन कुमार रोते हुए अपने घर आया। पति को रोता हुआ देख पत्नी ने कारण पूछा। इस बाद से आक्रोशित युवक ने अपनी पत्नी के पेट पर जोरदार मुक्का मारा। इस हमले के बाद पत्नी नीचे बैठ गई और दर्द से तड़पने लगी। इसके बाद 4 दिसम्बर को महिला की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी सोनोग्राफी करवाई। जांच में पता चला कि उसके गर्भाशय में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 308,316 के तहत अपराध दर्ज किया। घटना के बाद से ही आरोपी माखन फरार है, जिसकी तलाश तेलीबांधा पुलिस कर रही है।