Begin typing your search above and press return to search.

नक्सलियों ने तेंदूपत्ते के ढेर में लगाई आग, बड़ा नुकसान, कीमत बढ़ाने परचा भी छोड़कर गए

नक्सलियों ने तेंदूपत्ते के ढेर में लगाई आग, बड़ा नुकसान, कीमत बढ़ाने परचा भी छोड़कर गए
X
By yogeshwari varma

पखांजूर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के पखांजूर में नक्सलियों ने तेंदूपत्ते के फड़ में आग लगा दी. इससे बड़ा नुकसान हुआ है. नक्सलियों ने राज्य सरकार और ठेकेदारों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है और कीमत बढ़ाने की मांग की है. साथ ही, मांगें पूरी होने तक रेट नहीं बढ़ाने वाले ठेकेदारों को मार कर भगाने का आह्वान किया है.

गोंडाहुर थाना क्षेत्र में जहां पर तेंदू पत्तों को सुखाने के लिए रखा गया था, वहां नक्सलियों ने आगजनी की है. इससे अलग अलग गिनती कर रखे गए ढेर जलकर राख हो गए. नक्सलियों की इस करतूत से लोग डरे हुए हैं. ठेकेदारों में भी दहशत है. नक्सलियों ने तेंदूपत्ते के रेट बढ़ाने के लिए जुझारू आंदोलन करने का भी ऐलान किया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जांच कर रही है.

Next Story