जगदलपुर। जगदलपुर के नगरनार में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चों की उम्र दस से बारह साल थी। सभी तालाब में नहाने गए थे। जिस दौरान तीनों तालाब में डूब गए। आस पास के लोंगो ने बच्चों को निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना नगरनार थाना क्षेत्र की है।
नगरनार के गोदीमुंडा तालाब में आज दोपहर बारह बजे दस से बारह साल के तीन बच्चे नहाने गए थे। नहाने के दौरान तीनो तालाब में गहरे पानी मे जाकर डूब गए। आस- पास के लोगो ने उन्हें जब देखा तो किसी तरह उन्हें निकाला और नगरनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत बच्चों को मृत घोषित कर दिया। पर परिजन इससे संतुष्ट नही हुए तब नगरनार पुलिस ने जगदलपुर स्थित महारानी मेडिकल कॉलेज बच्चों को भिजवाया। वहां भी डॉक्टरों ने बच्चों के परीक्षण उपरांत मौत की पुष्टि कर दी।
इस संबंध में नगरनार थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि "नगरनार दुर्गा चौक के पास तालाब है जहां पर 3 बच्चे खेलते खेलते तालाब की तरफ चले गये थे और तालाब मे नहाने के दौरान तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई हैै। इनके परिजनों के द्वारा तीनों को तत्काल नगरनार के अस्पताल में लाया गया था जहां अस्पताल में मृत घोषित किया गया जिसके बाद परिजनों के द्वारा तत्काल तीनों बच्चों को लेकर महारानी हॉस्पिटल पहुँचे।" घटना की सूचना पर विधायक रेखचंद जैन, कलेक्टर कुंदन कुमार व एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा भी महारानी अस्पताल पहुँचे हैं।
मृतकों के नाम:-
1- प्रियांशु कश्यप पिता शंभू नाथ कश्यप जाति महारा उम्र 5 वर्ष
2-विक्की बेसरा पिता तुलाराम बेसरा जाति महारा उम्र 8 वर्ष
3- प्रमोद गोयल पिता सोमदास गोयल जाति भतरा 8 वर्ष