Begin typing your search above and press return to search.

CG मुठभेड़ में नक्सली ढेर : पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में कोंटा एरिया कमेटी का मेंबर मारा गया, 15 केस दर्ज थे

CG मुठभेड़ में नक्सली ढेर : पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में कोंटा एरिया कमेटी का मेंबर मारा गया, 15 केस दर्ज थे
X
By Manoj Vyas

Naxalites Killed in CG Encounter

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के सुदूर सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार दोपहर हुई मुठभेड़ में कोंटा एरिया कमेटी का मेंबर मारा गया. हार्डकोर नक्सली सोडी दुला कोंटा एरिया कमेटी के अंतर्गत एरिया एक्शन टीम सदस्य, एरिया जनताना सरकार सदस्य और रेगड़गट्टा जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर सक्रिय रूप से कार्यरत था. उसके खिलाफ 15 अपराध दर्ज थे. अभी आसपास के क्षेत्रों में डीआरजी, पुलिस और सीआरपीएफ का ऑपरेशन जारी है.

पुलिस को मंगलवार सुबह ऐसी स्पष्ट खुफिया जानकारी मिली थी कि भेज्जी व व एर्राबोर अंतर्गत ग्राम मरईगुड़ा व रेगड़गट्टा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली वेट्टी भीमा, मंगडू, कोसी, सोडी दुला और अन्य नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद सुकमा पुलिस, डीआरजी और सीआरपीएफ ने एक जॉइंट टीम बनाकर ऑपरेशन प्लान किया. सुरक्षा बल मौके लिए रवाना हुए. इस दौरान दोपहर बोदगुबली गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग की. पुलिस टीमों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू की. दोनों ओर से काफी देर तक गोली चलती रही, लेकिन पुलिस की तैयारी देखकर नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक नक्सली का शव मिला. साथ ही, एक भरमार बंदूक, IED, जिलेटिन रॉड, कॉर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर व अन्य सामग्री बरामद किया गया है. इस कार्यवाही में 2-4 नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है. आगे सुनें एडिशनल एसपी गौरव मंडल ने क्या कहा...


Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story