CG मुठभेड़ में नक्सली ढेर : पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में कोंटा एरिया कमेटी का मेंबर मारा गया, 15 केस दर्ज थे
Naxalites Killed in CG Encounter
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के सुदूर सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मंगलवार दोपहर हुई मुठभेड़ में कोंटा एरिया कमेटी का मेंबर मारा गया. हार्डकोर नक्सली सोडी दुला कोंटा एरिया कमेटी के अंतर्गत एरिया एक्शन टीम सदस्य, एरिया जनताना सरकार सदस्य और रेगड़गट्टा जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर सक्रिय रूप से कार्यरत था. उसके खिलाफ 15 अपराध दर्ज थे. अभी आसपास के क्षेत्रों में डीआरजी, पुलिस और सीआरपीएफ का ऑपरेशन जारी है.
पुलिस को मंगलवार सुबह ऐसी स्पष्ट खुफिया जानकारी मिली थी कि भेज्जी व व एर्राबोर अंतर्गत ग्राम मरईगुड़ा व रेगड़गट्टा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली वेट्टी भीमा, मंगडू, कोसी, सोडी दुला और अन्य नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद सुकमा पुलिस, डीआरजी और सीआरपीएफ ने एक जॉइंट टीम बनाकर ऑपरेशन प्लान किया. सुरक्षा बल मौके लिए रवाना हुए. इस दौरान दोपहर बोदगुबली गांव के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर फायरिंग की. पुलिस टीमों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू की. दोनों ओर से काफी देर तक गोली चलती रही, लेकिन पुलिस की तैयारी देखकर नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक नक्सली का शव मिला. साथ ही, एक भरमार बंदूक, IED, जिलेटिन रॉड, कॉर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर व अन्य सामग्री बरामद किया गया है. इस कार्यवाही में 2-4 नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है. आगे सुनें एडिशनल एसपी गौरव मंडल ने क्या कहा...