कोरबा. मां ने फोन छोड़कर काम करने के लिए कहा तो दसवीं की छात्रा ने फांसी लगा ली. बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर इलाके में गुरुवार को यह घटना घटी. माता-पिता जब घर के बाहर गए थे, तब छात्रा ने फांसी लगा ली. जब वे लौटे, तब बेटी को फंदे से लटकते देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
पुलिस के मुताबिक शांतिनगर क्षेत्र में रविंद्र रॉबिन का परिवार रहता है. उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी 15 कुर्मी रॉबिन ने इस साल नवमी की परीक्षा पास कर दसवीं की पढ़ाई कर रही थी. पढ़ने में वह काफी होशियार थी. गुरुवार को दोपहर में वह मोबाइल चला रही थी. यह देखकर उसकी मां ने मोबाइल बंद कर घर का काम करने के लिए कहा. इस पर छात्रा नहीं मानी तो मां ने डांट लगाई. इससे वह क्षुब्ध हो गई.
शाम को कुर्मी की मां और उसकी छोटी बहन बाहर गए हुए थे, तब उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके पिता भी काम पर थे. जब वे लौटे, तब उन्होंने कुर्मी के फंदे से लटकते हुए शव को देखा. मां के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए. उन्होंने पुलिस और उसके पिता को सूचना दी. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.